Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

नगर परिषद चुनाव | मतगणना से पूर्व भाजपा कांग्रेस प्रत्याक्षियों की बाड़े बंदी शुरू

सवाई माधोपुर जिले की 2 नगर परिषदों सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को गंगापुर सिटी के मतों की गिनती गंगापुर सिटी में एवं सवाई माधोपुर नगर परिषद के लिए हुए मतदान की गणना सवाई माधोपुर में साहू नगर स्कूल में सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा एवं कांग्रेस ने जिन-जिन व्यक्तियों को अपना उम्मीदवार बनाया था उन सभी को दोनों दल के नेताओं ने अपने कब्जे में कर अज्ञात स्थानों के लिए रवाना कर दिया है। वहीं दोनों दल के नेता निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी पूरी नजर बना रखी है। चर्चा में सुनने आया है की कि फिलहाल भाजपा नेता अपने उम्मीदवारों को शिवाड़ ले गए है जबकि कांग्रेस उम्मीदवारों को स्थानीय विधायक ने रणथंभोर रोड़ पर किसी होटल में रोका हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि कल रविवार को जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, वेसे ही नेता जितने वाले उम्मीदवारों को अपने कब्जे में रख कर चुनाव हारने वालों को घर का रास्ता दिखा देंगे और सभापति चुनने की रणनीति पर काम करना शुरू कर देंगे।

nagar parishad sawai madhopur election exercise of fencing started
सूत्रों के अनुसार फिलहाल भाजपा कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत के साथ ही सभापति अपना बनाने के दावे कर रहे हैं। लेकिन दावों का खुलासा कल रविवार को परिणाम घोषित होने के बाद हो जाएगा। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सभापति बिना निर्दलीयों के बनने के आसार बहुत कम दिखाई देते है क्योंकि कई वार्डों में टिकट वितरण में मनमानी और टिकट कटने से नाराज भाजपा के कई उम्मीदवार बागी बनकर मैदान उतर गए थे वही कई लोग नाराज होकर घर बैठ गए या अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम किया। इसी प्रकार कांगेस में नेतृत्व के अभाव में जिस को चाहा उसको टिकट तो दे दिया पर उसकी चुनाव में किसी बड़े नेता और विधायक ने मदद नहीं की। ऐसे में अधिकतर उम्मीदवार अपने दम पर जीत कर आएंगे जबकि कई उम्मीदवारों को नेतृत्व के अभाव व असहयोग के कारण हार का मुंह देखना पड़ेगा। बरहाल बोर्ड किस दल का बनेगा और सभापति का ताज किस के माथे पर होगा ये तो रविवार को चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version