Saturday , 6 July 2024
Breaking News

स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर गर्ल्स कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आज बुधवार को राजकीय बालिका महाविद्यालय में इस महाविद्यालय तथा शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह कॉलेज के नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाईड, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, एनएसएस वॉलंटियर्स ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन थे। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सुनील विश्नोई, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास ऋचा चतुर्वेदी, नेहरू युवा केन्द्र के हर्षित खंडेलवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि युवा दूसरों के साथ ही स्वयं से भी संवाद करें। कलेेक्टर ने बताया कि जो गतिशील, प्रगतिशील है ऊर्जावान है, वहीं युवा है। उन्होंने महाविद्यालय प्रिंसिपल को कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द रचित कर्म योग, भक्ति योग, राजयोग, ज्ञान योग आदि साहित्य पढ़ने के लिये उपलब्ध करवायें ताकि वे उनकी सीख का आज की परिस्थिति में उपयोग कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के हल तलाश सकें।

 

National Youth Day celebrated in Girls College on the birth anniversary of Swami Vivekananda

 

कलेक्टर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने आत्मबल और शक्ति को सबसे महत्वपूर्ण बताया है। जिले की बालिका विद्यार्थियों में इसी आत्मबल और शक्ति के संवर्धन के लिये जिला प्रशासन ने हमारी लाडो नवाचार शुरू किया जिसे अब कॉलेजों तक विस्तार दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कोरोना की वर्तमान स्थिति के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया तथा कहा कि 15 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण टीकाकृत करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। एक भी व्यक्ति ने टीका लगवाने, मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की पालना में लापरवाही की तो संक्रमण की रोकथाम में बाधा आयेगी।

 

 

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि युवा स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं से सीख लें तथा परिवार को स्वयं से ऊपर, समाज को परिवार से ऊपर तथा देश को समाज से बड़ा समझे तथा तुच्छ स्वार्थों के वशीभूत न हों। कार्यक्रम में बालिका महाविद्यालय की प्रिंसिपल मनीषा शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास ऋचा चतुर्वेदी, नेहरू युवा केन्द्र के हर्षित खंडेलवाल, स्काउट सचिव महेश सेजवाल एनएसएस प्रभारी, सहित अन्य उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, कॉलेज, महिला अधिकारिता विभाग समेत अन्य विभागों ने कोरोना जागरूकता का संदेश दिया तथा विद्यार्थियों को प्रचार सामग्री वितरित की गई। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये अतिथियों और विद्यार्थियों को काढा भी वितरित किया गया। युवा दिवस कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को 11 सूत्रीय संकल्प भी दिलवाया गया। इस मौके पर देशभक्ति गीत, लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version