Friday , 5 July 2024
Breaking News

धोखाधड़ी के मामले में फरार इनामी अपराधी को किया गिरफ्ता*र 

सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रूपये कीे इनामी अपराधी को गि*रफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में तथा विजय सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व हेमेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर एवं राजवीर सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सवाई माधोपुर के निकटतम सुपरविजन 13 लाख की धोखाधड़ी के मामले मे डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे 10 हजार रूपये के इनामी अपराधी रमेश चन्द बैरवा पुत्र सुखजी निवासी ढाणी किशनपुरा सवाई माधोपुर को पुलिस की विशेष टीम ने जयपुर से दबोचने मे सफलता प्राप्त की। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरेन्द्र पुत्र राजेश बैरवा निवासी चन्द्रपुरा रणथम्भौर रोड़ द्वारा किशनपुरा मे खातेदार सतीश बैरवा की जमीन को 2 दिसम्बर 2021 को 10 लाख रूपये मे खरीद की गई थी। खातेदार द्वारा जमीन का विवाद होने पर उसी जमीन को आरोपी रमेश चन्द्र बैरवा को 24 जनवरी 2022 को बेच कर रजिस्ट्री करवा दी। आपसी समझौता होने परआरोपी रमेश चन्द्र बैरवा को फरियादी नरेन्द्र बैरवा के नाम 13 लाख रूपये का एसबीआई बैक का चैक देकर न्यायालय से मुकदमा में राजीनामा के आधार डिकरी रमेश के पक्ष मे करवा ली गई, परन्तु फरियादी नरेन्द्र द्वारा इस 13 लाख रूपये के चैक को बैंक मे लगाया तो चैक की राशी में आरोपी रमेश चन्द के खाते मे नहीं होने के कारण वापस लौटा दिया गया।

 

News From Sawai Madhopur Rajasthan

 

इस पर नरेन्द्र बैरवा की रिपोर्ट पर कोतवाली पर मामला दर्ज कर अनुसंधान सोसाई सिंह सहायक उप निरीक्षक द्वारा किया गया। आरोपी रमेश चंद्र बैरवा तभी से फरार चल रहा था। काफी प्रयास के बावजूद पकड़ में नहीं आने पर जिला स्तर पर गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। राजवीर सिंह थानाधिकारी थाना कोतवाली पुलिस की गठित टीम को सूचना मिली कि दस हजार का इनामी बदमाश रमेश चंद्र बैरवा जयपुर मे मालवीय नगर ईलाके में है, इस सूचना पर हैड  कांस्टेबल शिवपाल सिंह व लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में टीम गठन कर जयपुर भेजा गया। पुलिस की टीम ने सार्थक प्रयास कर जयपुर में आरोपी के छिपने के संभावित स्थानों पर तलाश कर मालवीय नगर जयपुर से दबोचने में सफलता प्राप्त की है। रमेश चन्द्र के विरूद्व पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजवीर सिंह थानाधिकारी कोतवाली, अजीत मोगा सायबर सेल, शिवपाल हैड कांस्टेबल कोतवाली, लक्ष्मण सिंह हैड कांस्टेबल सायबर थाना, दयाराम कांस्टेबल कोतवाली, महेन्द्र हैड कांस्टेबल व राजकुमार कांस्टेबल सायबर सेल आदि शामिल थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version