Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

राजस्थान में ईडी (ED) की कार्रवाई से जुड़ी खबर, प्रदेश में 12 ठिकानों पर ईडी कि कार्रवाई जारी

जयपुर:- राजस्थान में ईडी (ED) की कार्रवाई से जुड़ी इस वक्त की बड़ी – बड़ी खबरें सामने आ रही है। RCA अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी का समन भेजा गया है। वैभव गहलोत को FEMA (Foreign Exchange Management Act) के तरत समन मिला है।

 

News related to ED action in Rajasthan, ED action continues at 12 locations in the state.

 

इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्वीट पर लिखा है कि “25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस ने गारंटियां लॉन्च की है और आज 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के यहाँ ईडी की रेड पड़ गई है।  वहीं मेरे बेटे वैभव गहलोत को ईडी में हाज़िर होने का समन जारी किया गया है। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ईडी की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।

 

 

 

ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत मीडिया से होंगे रूबरू:- 

प्रदेश में ईडी की कार्रवाई को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12:30 बजे मीडिया से रूबरू होंगे। जानकारी के अनुसार रीट पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case) में एक बड़ा डवलपमेंट हुआ है! ईडी की टीमें राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित आवास पर पहुंची है।

 

 

वहीं महुवा से निर्दलीय विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी ईडी (Enforcement Directorate) ने छापेमारी की है। दिल्ली से आई ईडी की विशेष टीमें जांच कर रही है।

 

 

यह कार्रवाई गोविंद सिंह डोटासरा और ओम प्रकाश हुड़ला के करीब 12 ठिकानों पर हो रही:- 

ईडी की यह कार्रवाई प्रदेशभर में करीब 12 ठिकानों पर हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश हुड़ला के 7 व गोविंद सिंह डोटासरा के 5 ठिकानों पर ईडी की यह कार्रवाई हो रही है। डोटासरा के जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

 

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार ईडी को गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर पूर्व में हुई छापेमारी में ऐसे सबूत मिले थे जिनके आधार पर अब यह कार्रवाई हुई है।

 

ईडी की टीम के साथ-साथ मौके पर केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी है मौजूद:-

 
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ-साथ मौके पर केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद रहे। पेपर लीक मामले में डोटासरा के नजदीकियों पर पहले ईडी के छापे पड़े थे।

 

 

सीकर और कई जगह कलाम कोचिंग सेंटर पर अगस्त-सितंबर में ईडी के छापे पड़े थे। डोटासरा ने उस समय नजदीकियों को बेवजह परेशान करने के आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि पेपरलीक मामले में ईडी राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) मेंबर बाबूलाल कटारा सहित कई लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version