Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

पूर्वोत्तर के छात्रों ने अपना देश अपनी माटी का दिया संदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन-2023 राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में पूर्वोत्तर भारत से चौथ का बरवाड़ा पहुंचे। छात्र-छात्राओं का बस स्टेंड पर नागरिक अभिनंदन किया गया। जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित नगर के प्रबुद्ध जनों ने माला और पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया। इसके बाद महाराजा हम्मीर महाविद्यालय सभागार में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की चेयर पर्सन डॉ. जेजे कंवर और सुरेन्द्र सिंह राजावत ने पूर्वोत्तर भारत के आए छात्र प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन मे जेजे कंवर ने श्रेष्ठ भारत का नारा देकर भारत को श्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया। इस दौरान सिक्स सेंस होटल के संगीतकारों ने राजस्थानी लोकनृत्य और लोक संगीत की मोहक प्रस्तुति भी दी। आसाम से आए यात्रा संयोजक तुषार भौमिक ने अपने उद्बोधन मे बताया की बरवाड़ा हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी का भाव रखते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा देकर भारत को श्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी की ओर से इसका आयोजन 1966 से ही लगातार किया जा रहा है।

 

Northeast students gave the message of their country, their soil

 

यह कार्यक्रम देशहित में मील का पत्थर साबित हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश से आए छात्र बिकरों ने कहा कि में स्वयं पूर्वोत्तर से आता हूं, जहां भारत की इस धरती पर सूर्य की पहली किरण पड़ती है। इस यात्रा से जुड़कर पूरे भारत को जान सकते हैं। कहा कि अलग भाषा अलग वेश, फिर भी अपना एक देश का परिचय देते हुए बरवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने जो प्यार हुआ सम्मान दिया है उसके लिए आभारी हैं। नागालैंड से आयी छात्रा प्रतिनिधि मानसून को एनाक ने कहा कि पहली बार घर से बाहर आयी हूं। बरवाड़ा आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इसके बाद सील प्रतिनिधि ने बरवाड़ा के विश्व प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर परिसर में गए साथ ही उन्होने मतस्यावतार मंदिर और राज राजेश्वर मंदिर भी गए जहां उनको इन मंदिरों से जुड़े इतिहास और इनका सांस्कृतिक महत्व बताया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य महेंद्र सिंह, प्रांतीय एसएफडी संयोजक अरविंद सैनी, जिला कार्यसमिति सदस्य और यात्रा समन्वयक अनेन्द्र सिंह आमेरा, संस्कृत कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष विकास गुर्जर, उपाध्यक्ष अनीता सैनी, नगर मंत्री सोनू गुर्जर, रोहित शर्मा, जल सिंह गुर्जर, नगर सोशल मीडिया प्रमुख अमन गुर्जर, एसएस चौथ का बरवाड़ा उपाध्यक्ष, जीपी नागर, हिमांशु जेलिया, देशराज सैन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version