Friday , 5 July 2024
Breaking News

प्रेक्षकों ने किया मीडिया एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर एवं खण्डार परिमल सिंह, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी रूही खान, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र बामनवास विजया कृष्णन एवं पुलिस प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर एवं खण्डार ओम प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र गंगापुर एवं बामनवास योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र गंगापुर, बामनवास, सवाई माधोपुर एवं खण्डार कुनाल अनुज ने बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के साथ मीडिया एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह से चुनाव से संबंधित प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया, फैक्टचेक के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विज्ञापन अधिप्रमाणन, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों व पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रचार, पोस्टर, पेम्फलेट, चुनाव के दौरान खर्च की जाने वाली राशि को संबंधित उम्मीदवार एवं राजनैतिक पार्टी के खर्चे में शामिल करने के कार्योंन को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

Observers inspected media and MCMC cell in sawai madhopur

 

सहायक निदेशक हेमन्त सिंह ने प्रेक्षकों को अवगत कराया कि मीडिया एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जाने वाली पेडन्यूज एवं फेक न्यूज की नियमित निगरानी की जा रही है। साथ ही समाचार पत्रों की कटिंग में से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकरणों का चिन्हीकरण कर आचार संहिता प्रकोष्ठ के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भिजवाया जा रहा है। प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिदिन सीईओ, डीईओ, एटी टीम को सूचना प्रेषित की जा रही है। विभिन्न टीवी चैनल तथा कैबल पर किसी प्रकार का राजनैतिक विज्ञापन तथा चुनाव प्रचार पट्टी इत्यादि पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान प्रेक्षकों ने मीडिया एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ के कार्मिकों से उनके द्वारा विभिन्न चैनलों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से पेड़ न्यूज, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित चुनाव संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

उन्होंने ने मीडिया एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त प्रेक्षकों ने जिला स्तरीय चुनाव नियंत्रण कक्ष एवं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर निगरानी के लिए स्थापित सी-विजिल कन्ट्रोल रूम एवं अभय कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने प्रेक्षकों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में अवगत कराया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version