Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए जुटकर कार्य करें अधिकारी

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विकास अधिकारियों से पंचायत समितिवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शेष रहे शौचालयों के निर्माण एवं भुगतान की स्थिति, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम, पूरा काम पूरा दाम योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति जानी तथा प्रगति में पिछड़े विकास अधिकारियों को जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए जुटकर कार्य करने के निर्देश दिए।

Officers should work together to improve the ranking of Sawai Madhopur
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अधूरे या अभी तक शुरू नहीं किए गए आवासों के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने राशि प्राप्त करने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने वाले लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने, नोटिस देने के निर्देश दिए। इस योजना में गंगापुर एवं बामनवास की प्रगति सबसे कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विकास अधिकारियों एवं जिला परिषद के अधिकारियों को प्रतिदिन आवास निर्माण के लिए प्रगति के टारगेट देकर कार्य करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एलओबी, एनओएलबी के तहत बनने वाले शौचालय के कार्यों की न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिले में 2236 शौचालयों का निर्माण बकाया होने पर विकास अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। वहीं बकाया भुगतान, रिवर्ट पेमेन्ट की स्थिति की जांच करने तथा कमियां दूर करते हुए भुगतान करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा के कार्य, एवरेज भुगतान, महिला मेट की नियुक्ति, सौ दिन का रोजगार आदि के संबंध में प्रगति समीक्षा की।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मेहनती एवं कार्म करने वाले श्रमिकों को पूरा भुगतान मिले। इसके लिये कम से कम श्रमिकों का ग्रुप बनाकर टास्क दी जाए। उन्होंने पूरा काम-पूरा दाम योजना के संबंध में जिले की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति के अनुसार पंचायत समिति वाइज रेटिंग की जाए, प्रगति में कमजोर रहने वाली पंचायत समिति पर विशेष ध्यान देकर योजनाओं की क्रियांविति को प्रभावी किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस चौहान, सीपीओ बीएल बैरवा, सभी विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version