Saturday , 6 July 2024
Breaking News

प्रशासन गांवों के संग अभियान के पहले दिन ग्रामीणों की व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं का हुआ समाधान

प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर ने अल्लापुर एवं जीनापुर में शिविर का किया निरीक्षण

प्रशासन गांवों के संग अभियान के पहले दिन खंडार के अल्लापुर, सवाई माधोपुर के जीनापुर, चौथ का बरवाड़ा के रजवाना, बौंली में बोरदा, मलारना डूंगर के सांकड़ा, गंगापुर सिटी के टोकसी एवं बामनवास के सुकार में शिविर आयोजित कर हजारों ग्रामीणों को मौके पर ही राहत दी गई। जिला प्रभारी सचिव व निःशक्तजन आयुक्त गजानंद शर्मा और जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने खण्डार के अल्लापुर एवं सवाई माधोपुर के जीनापुर शिविर का निरीक्षण किया। अल्लापुर में उन्होंने 9 परिवारों को पट्टे वितरित किए। 4 जॉब कार्ड और 1-1 मृदा कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। रूक्मनी देवी पत्नी लखन सिंह की मौके पर पेंशन स्वीकृत करवायी। प्रत्येक स्टाल पर जाकर उपस्थित ग्रामीणों से फीडबैक लिया, उपस्थित कार्मिकों से अब तक आए आवेदन और निस्तारित कार्यों की जानकारी ली।

 

 

इन सूचनाओं को नोट कर ई-मित्र पर गये तथा इन सूचनाओं का मिलान किया कि कितने आवेदन ऑनलाइन किये। उन्होंने जेवीवीएनएल के स्टाल का निरीक्षण कर अक्षय ऊर्जा मित्र योजना के बारे में पूछताछ की तथा ग्रामीणों को इसकी पूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और पीएम आवास की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की तथा ग्रामीणों से इन योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया। इसके बाद प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई की। गाडिया लुहार परिवार द्वारा राशन नहीं मिलने की शिकायत पर समाधान के निर्देश दिये। सुखवास में तकनीकि कारणों से पट्टे जारी करने के संबंध में भूमि रूपान्तरण संबंधी समस्या के समाधान के लिए एसडीएम को ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर भिजवाने के निर्देश दिए।

 

बीपी शुगर की जॉंच करवाई – प्रभारी सचिव गजानंद शर्मा ने अल्लापुर शिविर में लगे मेडिकल स्टाल पर पहुंच कर बीपी और ब्लड शुगर की जॉंच करवाई तथा तब तक की गई जॉंचों, परिणामों और आवश्यकता वाले लोगों को वितरित दवा की जानकारी ली। जिला प्रभारी सचिव ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को अपना काम करवाना के लिये ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े जिससे उनका समय और पैसा बचे।

 

On the first day of the campaign with the administration villages, the personal and public problems of the villagers were resolved

इस अभियान में बड़ी संख्या में कार्य किय जाने हैं, जैसे पूर्व आवंटित बाड़ों का आवासीय आवंटन, पुराने कदीमी रास्तों का अंकन, आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, राजस्व अभिलेख की निःशुल्क नकलें, अशुद्धियों का सुधार, भूमिहीनों को आवासीय पट्टे जारी करना, प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्तों का भुगतान, मनरेगा में नवीन जॉब कार्ड बनाने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में डोर टू डोर सर्वे व अभी तक पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़ना, आदि।

 

इन्हें मिला पट्टा – अल्लापुर शिविर में अल्लापुर के बाबूलाल, जगन्नाथ, पुष्पेन्द्र, रामकिशन, देवेन्द्र, राजेन्द्र, रमेश चन्द शर्मा, बाडपुर के बाबूलाल गुर्जर एवं मोहन बैरवा को प्रभारी सचिव ने पट्टे वितरित किये। विश्वनाथ, महेश, महेन्द्र, श्रवण को जॉब कार्ड तथा लक्ष्मी कंवर को जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया। जीनापुर शिविर में 8 लोगों को पट्टे, 5 को मृदा कार्ड वितरित किये गये। 1 ग्रामीणों की मौके पर पेंशन स्वीकृत की गई तथा 1 को पालनहार का लाभ शुरू करवाया।

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि शिविर में लगे ई-मित्र संचालक को 1 भी पैसा नहीं देना है। सभी कार्य निःशुल्क हैं। समस्त प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, सुखद दाम्पत्य योजना में स्वीकृतियां जारी करने, विभिन्न योजनाओं में एक बार लाभ मिलने के बाद रूकावट आने जैसे पेंशन रूक जाने के मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। शिविर में जिला परिषद के सीईओ उत्तम सिंह शेखावत, उपखंड अधिकारी भी मौजूद रहे।

सेल्फी के लिये उमडे लोग – सभी शिविरों में ग्रामीणों में सीएम सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। जीनापुर में 50 वर्षीय सीताराम मीना ने बीपी और शुगर की जॉंच करवाने तथा दवा लेने के बाद सेल्फी ली और मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट किया। यहॉं गीता देवी ने भी सेल्फी ली तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version