सवाई माधोपुर: रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पावन पर्व पर डाक विभाग सवाई माधोपुर (Postal Department Sawai Madhopur) ने राखी पैकिंग लिफाफे (Rakhi Packing Envelopes) और कार्टून (Carton) जारी किए है। डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार ने जानकारी देते हुए बताया की रक्षाबंधन (Rakhi) पर बहनों द्वारा दूर रहने वाले अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए डाकघर द्वारा आकर्षक दो प्रकार के वाटरप्रूफ लिफाफे (Waterproof Envelop) एवं राखी पैकिंग कार्टन (Rakhi Packing Carton) जारी किए है, जिसमें छोटे लिफाफे की कीमत 10 रुपए और बड़े लिफाफे की कीमत 15 रुपए रखी गई है और राखी पैकिंग कार्टन की कीमत 30 रूपए रखी गई है।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) मंडल के प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर, करौली (Karauli) मुख्य डाकघर, हिंडौन (Hindaun) प्रधान डाकघर, गंगापुर (Gangapur) प्रधान डाकघर में ग्राहकों के लिए विक्रय हेतु यह लिफाफे उपलब्ध है। आमजन इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। इसके साथ ही सावन के पवित्र माह में भगवान शिव उपासकों के पवित्र गंगाजल विक्रय के लिए डाकघर में उपलब्ध है।
इस सेवा का भी अधिक से अधिक आम जनता को लाभ मिलेगा। इस दौरान डाक निरीक्षक पुरुषोत्तम गर्ग, पोस्टमास्टर नवल जाट, डाक सहायक राजेंद्र सिंह, कैलाश गोयल, कृष्णमुरारी मंगल, पिन्टू शर्मा, सिकंदर खान आदि मौजूद रहे।