राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञानं संग्रहालय में आज शुक्रवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर मौखिक एवं दृश्यात्मक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस द्वारा स्वागत उद्बोधन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रतियोगिता के विषय वस्तु से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई तथा ओजोन के क्षरण एवं इसके महत्व के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। संग्रहालय की वैज्ञानिक-“सी” सुस्मिता नामाता ने प्रतियोगिता के सम्बन्ध में तथा उनके नियमों के बारे में जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर के लगभग 15 स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से प्रथम राउंड से चयनित 6 प्रतिभागियों को 6 समूहों (मर्करी, वीनस, अर्थ, मार्स, जुपिटर एवं सेटर्न) में बांटकर द्वितीय राउंड के मौखिक एवं दृश्यात्मक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जज के रूप में मलखान सिंह, बायोलॉजी लेक्चरर, केंद्रीय विद्यालय, सवाई माधोपुर द्वारा मूल्यांकन किया एवं परिणाम की घोषणा की गई। इस प्रतियोगिता में चयनित 6 समूह के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीया एवं 3 सांत्वना पुरस्कार के रूप में आकर्षक पुरस्कार एवं क्षेत्रीय स्तर के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतियोगियों को क्षेत्रीय स्तर के पमाण पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत में वैज्ञानिक-“सी” सुस्मिता नामाता ने सभी प्रतिभागियों तथा विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली में पथरी, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थायराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 18 सितंबर 2022
प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872