Friday , 17 May 2024
Breaking News

नवचयनित पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के ऑरिएन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिले के नवचयनित पैरालीगल वॉलेन्टियर्स हेतु एक दिवसीय ऑरिएन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में हुआ।

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अतुल कुमार सक्सेना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नवचयनित पैरालीगल वॉलेन्टियर्स कोे उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के कर्तव्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराना, आम नागरिकों के विवादों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाली लोक अदालत व मध्यस्थता के माध्यम से राजीनामा के जरिए निस्तारित करवाने आदि है।

 

 

 

Orientation training program organized for newly selected paralegal volunteers in sawai madhopur

 

 

 

पैरालीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा उनके क्षेत्र में होने वाले कार्यो पर नजर रखना व अन्याय होने की स्थिति में जरिए दूरभाष संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा तालुका विधिक सेवा समिति को लिखित या मौखिक रूप से अवगत कराना, पीडित व्यक्ति की समुचित देखभाल व द.प्र.सं. की धारा 357-ए के तहत समुचित मुआवजा मिलने बाबत जानकारी देना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने नवचयनित पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को अवगत कराया कि गरीब व असहाय लोग भी न्याय प्राप्त कर सकें और लोगों के छोटे-छोटे झगड़े प्रारम्भिक स्तर पर आपसी बातचीत कर राजीनामे के माध्यम से सुलझ जाएं, इसके लिए पैरालीगल वॉलेन्टियर्स गांव-गांव जाकर विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में आमजन को जागरूक करें।

 

 

वे लोगों को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करें, विशेष रूप से उन लोगों को जो समाज के कमजोर वर्ग से आते हैं। मास्टर ट्रैनर अभय कुमार गुप्ता ने नवचयनित पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को संविधान की मूलभूत संरचना तथा प्रस्तावना, मूलभूत अधिकार एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 एवं नालसा विनियम के संबंध में जानकारी प्रदान की। चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल राधेश्याम जोगी ने पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के उद्देश्य और उनकी भूमिका, समाज के शोषित एवं वंचित लोगों के प्रति संविधान में वर्णित राज्य के उत्तरदायित्व (राज्य शासन के निर्देशक सिद्धान्त) के बारे में नवचयनित पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को अवगत कराया।

 

 

असि. लीगल एड डिफेंस काउन्सिल वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के लिए करने व नहीं करने योग्य बातों तथा ड्रेसकोड व व्यवहार के मानदण्ड के संबंध में नवचयनित पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को अवगत कराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

News From Sawai Madhopur

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये हड़पने के मामले में 7 वर्ष से फरार इनामी अप*राधी को पकड़ा

सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय की कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर …

Students of Agriculture College visited the Flower Excellence Center in sawai madhopur

कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण

सौरभ कृषि महाविद्यालय हिण्डौन के छात्र-छात्राओं का एक दल ने जिला मुख्यालय पर स्थित फूल …

Mission Thirst continues, Watan Foundation is providing cold water to passengers

मिशन प्यास का एहसास जारी, वतन फाउंडेशन यात्रियों को पिला रहा ठंडा पानी

वतन फाउंडेशन द्वारा हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर लगातार किया जा रहा …

National Sahakar Spice Fair-2024 to be organized in Jaipur from 19 to 28 May

जयपुर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 का आयोजन 19 से 28 मई तक

रोजाना तीन लक्की ग्राहकों को मिलेंगे गिफ्ट हैम्पर 28 मई को 5 बम्पर ड्रॉ निकलेंगे …

Assistant Professor, Librarian and PTI Examination-2023 completed

असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एवं पीटीआई परीक्षा-2023 संपन्न

जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !