Saturday , 6 July 2024
Breaking News

भेडोली में पैंथर ने किया बकरियों का शिकार

बौंली क्षेत्र की झनून ग्राम पंचायत के भेडोली गांव में शुक्रवार रात पैंथर ने एक बाड़े में छलांग लगाकर बाड़े में बंधी तीन बकरियों व एक बकरे का शिकार कर लिया। पैंथर बकरियों को तो मार कर बाड़े में छोड़ गया व बकरे को अपने साथ ले गया। जिसको उसने पहाड़ के पीछे ले जाकर अपना आहार बनाया।
जानकारी के अनुसार सुबह जब बकरियों के मालिक ने बाड़े में जाकर देखा तो उसे बकरियां मृत व बकरा गायब मिला। इस पर उसने सरपंच व ग्रामीणों को सूचित किया। सरपंच व पटवारी ने मौके पर पहुंचकर हालातों का मौका मुआयना कर पीड़ित के हुए आर्थिक नुकसान की मौका रिपोर्ट तैयार की। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे व हालातों का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय स्तर पर अपनी रिपोर्ट तैयार की।

Panther hunted goats bonli area Sawai Madhopur

सरपंच सीमा देवी मीना व वन विभाग के फॉरेस्टर लक्ष्मीकांत जैमन ने बताया कि रात्रि को भेडोली निवासी रामगोपाल रेगर पुत्र मूलचंद रेगर के बाड़े में पैंथर घुस गया तथा उसने बाड़े में बंधी तीन बकरियों व एक बकरे का शिकार कर डाला। वह बकरियों को तो मारकर बाड़े में छोड़ गया व बकरे को अपने साथ ले गया, जिसका उसने पहाड़ के पीछे ले जाकर शिकार किया। सुबह मौके पर पहुंचकर मृत बकरियों व बकरे का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन व वन विभाग को भेजी जाएगी। मौके से वन कर्मियों ने पैंथर के पग मार्क उठा पैंथर के द्वारा बकरे बकरियों का शिकार करने की पुष्टि की।
सरपंच सीमा देवी मीना ने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से 2100 की आर्थिक सहायता देकर उसे ढांढस बंधाया व प्रशासन से आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही सरपंच ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि पूर्व में भी पैंथर के द्वारा आबादी क्षेत्र में घुसकर पशुओं का शिकार करने के कई हादसे हो चुके है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र में घुसने को लेकर दहशत बनी हुई है। सरपंच ने वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए बताया कि गांव में अधिकांशतया ग्रामीण घरों के बाहर सोते रहते हैं ऐसी स्थिति में कभी उनके साथ भी उनकी जान को खतरा हो सकता है। पंचायत क्षेत्र के गांवों की आबादी बस्ती में वन्यजीव पैंथर के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए ताकि आमजन व पशुपालक सुकून से रह सके।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version