Saturday , 6 July 2024
Breaking News

विज्ञान मेले में संभागियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

जिला स्तरीय विज्ञान मेले में जिले के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने मौलिक विचारों, मॉडल प्रदर्शन तथा क्विज में सटीक जवाब देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 72 सीढी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले के दूसरे दिन सेमीनार, क्विज की प्रतियोगिताएं हुई। मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य राउमावि सवाई माधोपुर राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि मेले के दूसरे दिन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान दिनेश गुप्ता ने मेले का विजिट किया तथा संभागियों द्वारा गतिविधियों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना की। सेमीनार में संभागियों द्वारा मोटे अनाज की उपयोगिता विषय पर अपने मौलिक विचारों का पावर पोइन्ट प्रजेंटेशन देकर निर्णायकों को अभिभूत किया। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में प्रतिभाओं ने सटीक एवं क्विक जवाब देकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

 

Participants showcased their talent in the science fair

 

मॉडल प्रतियोगिता में संभागियों ने विभिन्न मॉडलों के माध्यम से प्रभावित किया। मेला प्रभारी पवन जैन ने बताया कि मेले का समापन 23 सितम्बर को होगा। इसी दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की जाएगी तथा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मेले में निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, राजेश गर्ग, रामजीलाल जाट, कमलेश मीना, रामबाबू लक्षकार, सहित उप प्रधानाचार्य सुनिता सिसोदिया, सुरेश गुप्ता, संतोष मित्तल, व्याख्याता शिप्रा शर्मा, आलोक शर्मा, रामधन बैरवा, रामजीलाल मीना, सुमेर सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने अपनी भूमिका निभाते हुए मेेले में गतिविधियों को आयोजित करवाया। इस अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू ने प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों का हौंसला बढाया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version