Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

रेल पटरी पार करने को मजबूर हुए लोग

महूकला रेलवे कॉलोनी और गंगापुर शहर के बीच पश्चिमी मध्य रेल लाइन की महू पुलिया थोड़ी सी बरसात में ही वर्षा के जल से भर जाने के कारण दोनों तरफ का आवागमन बाधित कर देती है। ऐसे में वाहनों को आने जाने में परेशानी के साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को रेल पटरियों के ऊपर से आवागमन करना पड़ रहा है। इसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।

People forced to cross railway tracks

शहर गांव और रेलवे कॉलोनी को जोड़ने के लिए एकमात्र यह पुलिया ही संसाधन है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए आम जनता ने कई बार आंदोलन करके मांग उठाई थी। रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार यहां पर अंडरपास बनाकर आम जनता को आवागमन के लिए राह सुलभ करें। काग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश मंगल का कहना है कि वर्ष 2010-11 में कांग्रेस सरकार में तत्कालीन विधायक और संसदीय सचिव रामकेश मीणा द्वारा पहल कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से महूकला अंडर पास ब्रिज कि स्वीकृति दिलवाई गई। लेकिन 2013 में विधानसभा चुनाव के चलते वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं हो सकी। 2013 में भाजपा सरकार आने पर 5 वर्षों में भाजपा सरकार ने भी इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की। 2018 में पुनः कांग्रेस की गहलोत सरकार सत्ता संभाली। और विधायक भी क्षेत्र की आम जनता के आशीर्वाद से रामकेश मीणा बने। लेकिन अभी तक महूकला पुलिया अंडर ब्रिज की वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं हो सकी है। ऐसे में आम जनता आवागमन के मुख्य रास्ते के बाधित होने से परेशान है। राहगीरों को रेल पटरी के ऊपर होकर आवागमन करने से कई बार हादसों का शिकार होने से सैकड़ों जाने जा चुकी है।
गौरतलब है कि यह पुलिया रास्ता गंगापुर शहर को महू और रेलवे कॉलोनी के साथ साथ आसपास के 20 से 25 गांव को जोड़ता है। आवागमन का साधन है। ऐसे में राज्य सरकार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आम जनता उम्मीद करती है कि इस ब्रिज के निर्माण के लिए शीघ्र ही वित्तीय सुकृति दिला कर आम जनता को इस आवागमन की गंभीर समस्या से निजात दिलाई जा सके।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version