Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

पेट्रोल और डीजल के दामों ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। 80 की स्पीड के साथ पेट्रोल और डीजल के भावों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी की वजह से पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। गत 22 मार्च से लगातार पेट्रोल व डीजल के भाव 80 से 85 पैसे प्रतिलीटर के हिसाब से बढ़ रहे हैं।

 

 

इसी स्पीड के साथ राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 118.3 पैसे सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। वहीं, डीजल के दाम सेंचुरी लगाते हुए 100.93 पैसे प्रतिलीटर तक पहुंच चुके हैं। आज बुधवार को पेट्रोल के दामों में 88 पैसे और डीजल के दामों में 82 पैसे प्रतिलीटर की बढोतरी हुई हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की महंगाई के साथ ही अन्य जरूरी वस्तुओं के बढ़ते भावों ने आम आदमी का चलना तथा खाना दोनों दूभर कर दिया है।

 

Petrol and diesel prices broke all the records so far In rajasthan

 

वहीं फल और सब्जियों के दाम आसमान छु रहे हैं। ये तीनों ही चीजें आम आदमी की जरूरत का अहम हिस्सा है और इन तीनों के भाव ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगाई के नीचे दबा व्यक्ति अब सरकार की ओर देख रहा है। लेकिन सरकार ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि पेट्रोल और डीजल के दाम हमारे हाथ में नहीं है।

 

डीजल की बढ़ती कीमतों का पूरा असर माल-भाड़े पर पड़ रहा है। बता दें प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के भावों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन एवं अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन       सूबेदारगंज …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version