Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग। प्रदेश में पिछले 6 दिन में 4 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज एक बार फिर दामों में इजाफा हुआ है। पिछले 6 दिनों में आज शनिवार को ये चौथी बार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि पांच प्रदेशों में चुनाव होने के बाद से ही देश में दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी। आज जयपुर में पेट्रोल की दर 87 पैसे बढ़कर 110 रुपए 56 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गई। इसी प्रकार डीजल की दर 80 पैसे बढ़कर 93 रुपए 97 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है।

 

 

जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले गत सोमवार को पेट्रोल 87 तथा डीजल 88 पैसे,मंगलवार को पेट्रोल 82 और डीजल 65 पैसे और गुरुवार को पेट्रोल 88 और डीजल 82 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ था। ऐसे में निरंतर तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी ने आम आदमी के लिए समस्या खड़ी कर दी है। उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर थी। इस अवधि के बीच कच्चे तेल की कीमतों में करीब 30 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है।

 

 

गत 10 मार्च को विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही दरों में संशोधन के कयास लगाए जा रहे थे। देश में बीते 3 सालों में जहां प्रति व्यक्ति सालाना आय 1.26 लाख रुपए से घटकर 99,155 रुपए सालाना पर आ पहुंची है। वहीं, केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी से कमाई 2,10,282 करोड़ रुपए से बढ़कर करीब 3,71,908 करोड़ पर पहुंच चुकी है। ऐसे में पिछले 3 साल में भारत सरकार ने सिर्फ पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (एक्साइज ड्यूटी) लगाकर 8 लाख करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं देखा जाए तो राज्य सरकार भी पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर कर वसूलने में पीछे नहीं है। राजस्थान में भी गहलोत सरकार ने बीते कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (एक्साइज ड्यूटी) वसूलकर जमकर कमाई की है।

 

Petrol and diesel prices on fire, Petrol-diesel prices increased 4 time in the last 6 days in the rajasthan

 

जाने कैसे तय होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम-

 

भारत में जून 2010 से पहले भारत सरकार ही पेट्रोल की दरें तय करती थी और सरकार द्वारा हर 15 दिन में कीमतों में बदलाव किया जाता था। वहीं गत 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल के दामों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के जिम्मे सौंप दिया। इसी प्रकार अक्टूबर 2014 से पहले डीजल की दरें भी भारत सरकार ही तय करती आई है।

 

लेकिन 19 अक्टूबर 2014 के बाद से सरकार ने ये जिम्मा भी ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। अभी ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, टैक्स, पेट्रोल व डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च, एक्सचेंज रेट और बाकी कई वस्तुओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरें निर्धारित करती है।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन       सूबेदारगंज …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version