नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में डिजिटल अ*रेस्ट की घटनाओं पर बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल अरे*स्ट फ्रॉ*ड के तहत, कॉल करने वाले खुद को पुलिस, सीबीआई, आरबीआई या नारकोटिक्स अधिकारी बताते हैं और वे बहुत आत्मविश्वास के साथ बात करते हैं।
लोगों ने मुझे मन की बात में इस बारे में बात करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आपके लिए यह समझना अहम है कि ये लोग आपकी जानकारी जुटाते हैं, फिर आपको डराते हैं और फिर आप पर दबाव बनाते हैं। इसमें कई लोग अपने मेहनत की कमाई को गंवा चुके हैं।
ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसी कॉल आती है तो घबराएं नहीं। पीएम ने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन या वीडियो कॉल पर इस तरह की पूछताछ नहीं करती है। कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी धम*कियां नहीं देती है और न ही पैसे मांगती है। प्रधानमंत्री ने बतया कि डिजिटल गिर*फ्तारी के नाम पर चल रही धो*खाधड़ी से निपटने के लिए विभिन्न जांच एजेंसियां राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर