Monday , 2 December 2024

दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेस वे का उद्वघाटन अब 4 की जगह 12 फरवरी को

दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन की तैयारियां अब जोरों पर चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पहले ये उद्धघाटन 4 फरवरी को होना था लेकिन अब यह उद्घाटन 12 फरवरी को होगा। देर रात केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया टूल ट्विटर पर दी है। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि उद्घाटन की तिथि में बदलाव किया गया है।

 

Pm Narendra Modi will be Inaugurated Delhi-Mumbai Expressway on 12 February

 

अब यह उद्घाटन 4 फरवरी की जगह 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगें। प्रथम चरण में दिल्ली -मुम्बई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन सोहना (हरियाणा) से दौसा (राजस्थान) तक होगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेस वे की विशेषताओं के बारे में बताया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने के लिए वाहन चालकों को कितना खर्च उठाना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार इस एक्सप्रेस वे पर प्रवेश के समय कोई टोल नहीं काटा जाएगा। प्रवेश के समय लगे हुए टोल प्लाजा पर वाहन के नम्बर दर्ज कर लिए जाएंगे।

 

 

Pm Narendra Modi will be Inaugurated Delhi-Mumbai Expressway on 12 February

 

 

 

लेकिन जब आपकी यात्रा समाप्त होगी और जहाँ से आप एक्सप्रेस वे से उतरेंगे उस समय वाहन का टोल तय गई दूरी के अनुसार काट लिया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे में जितनी गाड़ी चेलेगी उस दूरी के हिसाब से टोल कटेगा। वीडियो में इस एक्सप्रेस वे की अन्य एक्सप्रेस वे के खर्च की तुलना भी की गई है। जिसमें बताया गया है कि आगरा – लखनव एक्सप्रेस वे पर 2.45 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूला गया है जबकि दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेस वे पर .65 पैसे प्रति किलोमीटर होगा (इसमें डीजल/पेट्रोल और गाड़ी का खर्चा नहीं जुड़ा है। दिल्ली से मुम्बई तक इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा इस साल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

 

Pm Narendra Modi will be Inaugurated Delhi-Mumbai Expressway on 12 February

 

 

4 फरवरी की जगह अब 12 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन :-

 

पहले इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 4 फरवरी को होना था। लेकिन देर रात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब 4 की जगह 12 फरवरी को दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेस वे के सोहना (हरियाणा) से लेकर दौसा (राजस्थान) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जयपुर से दिल्ली के बीच की दूरी दो घण्टे की रह जाएगी।

 

 

 

 

राजस्थान में एक्सप्रेस वे की लंबाई 374 किलोमीटर :-

 

राजस्थान में एक्सप्रेस वे की लंबाई 374 किलोमीटर है। जिस पर 16 हजार 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में 245 किलोमीटर हिस्से पर 11 हजार 100 करोड़ रुपए, गुजरात में 423 किलोमीटर हिस्से पर 35 हजार 100 करोड़ और महाराष्ट्र में 171 किलोमीटर हिस्से पर 23 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

 

 

 

Pm Narendra Modi will be Inaugurated Delhi-Mumbai Expressway on 12 February

 

 

दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेस वे की विशेषताएं

  • यह एक्सप्रेस वे पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण में होगा। इस एक्सप्रेस वे के हर आधा किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
  • सफर को आरामदायक बनाने के लिये दिल्ली से मुम्बई तक 93 जगहों पर रेस्ट एरिया बनाए गए है। हर रेस्ट एरिया के बीच 50 किलोमीटर का अंतर रखा गया है।
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए हर 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रोमा सेंटर होंगे।
  • यह एक्सप्रेस वे जर्मन तकनीक से बनाया गया है।
  • राजस्थान के सवाई माधोपुर और बूंदी जिले में पांच ओवरपास बनाये जा रहे हैं।
  • आगामी 50 सालों को ध्यान में रखते हुए इस एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है।
  • वन्यजीवों के लिए इस एक्सप्रेस वे पर ओवरपास भी होंगे। एशिया का यह सबसे पहला ग्रीन ओवरपास एक्सप्रेस वे होगा।
  • आने वाले समय में इस एक्सप्रेस वे को 8 लेन कि जगह 12 लेन तक किया जा सकता है जिसके लिए बीच में जगह छोड़ी गई है।
  • वर्तमान में दिल्ली -मुम्बई की बीच सड़क की दूरी है। इस एक्सप्रेस वे की वजह से यह दूरी 130 किलोमीटर कम हो जाएगी।
  • इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की स्पीड 120 किलोमीटर रहेगी। यह सफर एक दम आरामदायक रहेगा।
  • वर्तमान में दिल्ली -मुम्बई के बीच सड़क से यात्रा करने पर 24 घण्टे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस वे से सफर करने पर सिर्फ 12 घण्टे में दिल्ली से मुम्बई जा सकते है।
  • दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेस वे के बराबर में ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की योजना भी पाइपलाइन में है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Judicial inquiry committee reached Sambhal, visited Shahi Jama Masjid

संभल पहुंची न्यायिक जांच कमेटी, शाही जामा मस्जिद का किया दौरा

उत्तर प्रदेश: शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिं*सा की जांच के लिए …

Accident on Delhi mumbai express way in bonli sawai madhopur

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त     सवाई माधोपुर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर …

Land worth Rs 5 crore made encroachment free in beawar ajmer

5 करोड़ कीमत की भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्य सरकार की मंशानुरूप ब्यावर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत …

Commercial gas cylinder prices increased in Rajasthan

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े     जयपुर: दिसंबर माह की शुरुआत …

Tunnel collapses on Delhi-Mumbai Expressway in kota

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सुरंग ढही, एक की मौ*त, 3 घायल 

कोटा: कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन सुरंग बीते शनिवार की रात 12 बजे ढह …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !