जोधपुर: पीएम नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर में चल रहे राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में भाग लेंगे।
पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की सूचना के बाद से ही जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, सीएम भजनलाल शर्मा, न्यायाधीश संजीव खन्ना, पंकज मित्तल, आगस्टीन जार्ज मसीह, संदीप मेहता भी शामिल होंगे।