Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिले भर से पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 7 आरोपी गिरफ्तारः-

रामसहाय एएसआई थाना कोतवाली ने नेमीचन्द कोली पुत्र भैरू कोली निवासी फरिया थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार कुसुमलता थानाधिकारी रवांजना डूंगर ने दिनेश यादव पुत्र हंसराज यादव निवासी जुवाड थाना रवांजना डूंगर व रामेश्वर पुत्र रामकुँवार गुर्जर निवासी श्योपुरा थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

 

इसी प्रकार जोधराज हेड कांस्टेबल खण्डार ने नरेन्द्र पुत्र बाबूलाल निवासी बाढ़पुर खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार जितेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल वजीरपुर ने जितेन्द्र कुमार पुत्र बादाम निवासी खण्डीप वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ममता हेड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने लाखन्ती पत्नि लेखराज निवासी बैरखण्डी, भागन्ती पत्नि अमरराज निवासी बैरखण्डी थाना बाटौदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तारः-

 

रामसहाय एएसआई थाना कोतवाली ने अमरसिहं पुत्र श्योजीलाल निवासी कावरी थाना हिण्डोली जिला बूंदी, राजूलाल पुत्र जमनालाल निवासी देवाका खेडा हिण्डोली जिला बूंदी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पर आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।

 

इसी प्रकार बाबूद्दीन एएसआई थाना चौथ का बरवाड़ा ने भजनलाल पुत्र गुदम्‍या निवासी केशव बस्‍ती चौथ का बरवाड़ा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर मुकदमा आईपीसी में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार हरवीर सिंह उप निरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने अमरचंद मीना पुत्र बजरंग लाल निवासी बलरिया चौथ का बरवाड़ा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर मामला आईपीसी में दर्ज किया गया था।

 

 

Police arrested 13 accused in sawai madhopur

 

अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तारः-

 

कप्तान सिहं एएसआई थाना कोतवाली ने इन्द्रराज पुत्र छीतरमल निवासी खिलचीपुर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम खिलचीपुर में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

इसी प्रकार हरसुख सहायक उप निरीक्षक थाना मानटाउन ने सोनू उर्फ सुनील पुत्र गुलाबचन्द निवासी रेलवे कॉलोनी थाना कोतवाली हाल खडडां कॉलोनी मानटाउन को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी खटीक मोहल्ला खडडा कॉलोनी में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना मानटाउन पर प्रकरण दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version