Friday , 5 July 2024
Breaking News

जिले भर से पुलिस ने 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शान्ति भंग के आरोप में 9 आरोपी गिरफ्तार:-
विशम्भर सिंह उ.नि. थाना मानटाउन ने आशाराम पुत्र शंकरलाल निवासी खवा थाना कोतवाली स.मा., सीता देवी पत्नि आशाराम निवासी खवा थाना कोतवाली स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेशकुमार स.उ.नि. थाना बौंली ने रामविलास पुत्र श्योजीराम निवासी बंधावल, बद्री पुत्र ग्यारसी लाल हिन्दुपुरा, राजेश पुत्र श्योनारायण निवासी मामडोली, रामनिवास पुत्र ग्यारसी लाल निवासी हिन्दुपुरा थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दौलत सिंह स.उ.नि. थाना बौंली ने रामस्वरूप पुत्र सूजा, गंगालाल पुत्र रेवडमल निवासीयान मछेवला थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रमेश तंवर पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने संजय पुत्र शकूर निवासी फब्बारा चौक थाना गंगापुर सिटी, लेखराज पुत्र रामेश्वर निवासी पाटोली थाना कुडगांव जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
police arrested 16 accused
2 वारंटी गिरफ्तार:-
श्रीराम हैड कानि. थाना बाटौदा ने फरार वारण्टी हुकुम सिंह पुत्र बिरजू निवासी आरपुरा महरावण्ड थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय श्रीमान जे.एम. कोर्ट बामनवास द्वारा प्र.सं. 996/17 सरकार बनाम बाबू में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
मूलसिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने फरार वारंटी ताराचन्द उर्फ तारो पुत्र अमरचन्द निवासी कोठी ढाणी तलावडा थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजी.स. महोदय गंगापुर सिटी द्वारा सरकार बनाम कैलाशचन्द बगै. प्रकरण संख्या 55/16 व प्र.सं. 97/17 सरकार बनाम ताराचन्द में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

1 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:-
हेमन्त शर्मा हैड कानि. थाना वजीरपुर ने फरार वारंटी मुसी पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सालौदा थाना गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय श्रीमान जे.एम. कोर्ट गंगापुर सिटी द्वारा 634/99 u/s 379 ipc fir no. 62/99 मे स्थाई वारंट जारी किया गया था।

दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तार:-
केशरलाल स.उ.नि. थाना कोतवाली ने दर्ज मुकदमात का आरोपी सागर चौधरी पुत्र धर्मी सिंह जाति निवासी वल्लभ गढ थाना भुसावर जिला भरतपुर हाल कानि. 1023 पुलिस लाईन स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व कमलेश मीणा निवासी भारजा नदी थाना मलारना डूंगर ने दिनांक 24.03.19 थाना कोतवाली पर मु.न. 143/19 धारा 379 ता.हि. में चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
सोहन सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाड़ा ने दर्ज मुकदमात का आरोपी गोत्तम पुत्र बद्रीलाल निवासी मुरडिया थाना देई जिला बुंदी को गिरफ्तार किया गयां।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व कविता पत्नी गौतम पुत्री बाबूलाल निवासी मुरडिया हाल निवासी बांसडा थाना चौथ का बरवाड़ा ने दिनांक 05.01.19 को थाना चौथ का बरवाड़ा पर मुकदमा नम्‍बर 8/19 धारा 498,406 आईपीसी में दहेज के लिए प्रताडित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
रामबाबू स.उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने दर्ज मुकदमात का आरोपी मोहम्मद शरीफ खां पुत्र बसरुद्दीन उर्फ गुटया निवासी फलसावटा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व नत्थन हैड कानि. थाना मलारना डूंगर निवासी कानरोर, डीग भरतपुर ने मु.न. 111/19 दिनांक 24.03.19 धारा 332,353,307,379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में थाना पर राजकार्य में बाधा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
शम्भू सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने दर्ज मुकदमात का आरोपी काडू उर्फ रामसिंह निवासी धर्मपुरी थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व द्रोपदी पत्नि शम्भू गुर्जर निवासी धर्मपुरी थाना खण्डार ने दिनांक 07.02.19 को थाना खण्डार पर मु.न. 39/19 धारा 341,323,325,354 आईपीसी में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version