Saturday , 6 July 2024
Breaking News

जिले भर से पुलिस ने अलग – अलग मामलों में 43 आरोपियों को दबोचा

शांति भंग करने के 6 आरोपी गिरफ्तारः-

 

ईकबाल खुर्शीद सहायक उप निरीक्षक थाना सूरवाल ने कालूराम पुत्र हीरालाल निवासी ऐचेंर चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार राजरोसी सहायक उप निरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने करनसिंह पुत्र मूलचन्‍द निवासी धूलवास सपोटरा जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार बत्तीलाल सहायक उप निरीक्षक थाना वजीरपुर ने लक्ष्मीनारायण पुत्र करनसिंह निवासी मोठियापुरा सरमथुरा जिला धौलपुर, रामराज पुत्र ग्यारसा निवासी मैडी वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

इसी प्रकार सुनील दत्त हेड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने महेन्द्र सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी खुबपुर करौली हॉल निवासी खानपुर बडौदा गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार नोवेल कुमार उप निरीक्षक थाना कोतवाली ने किशन जंगम पुत्र रामेश्‍वर जंगम निवासी मनिहारी मोहल्‍ला जोशी गली शहर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाते 5 आरोपी गिरफ्तार:-

प्रेमप्रकाश सहायक उप निरीक्षक थाना मानटाउन ने योगेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी साहू नगर सीमेन्ट फैक्टी, श्याम जोशी पुत्र रामप्रसाद निवासी आदर्श नगर बी जिला सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जरदार खा न सहायक उप निरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने रविकिशन पुत्र देवकिशन बैरवा निवासी बूचालाई गंगापुर सिटी, ऐजाद पुत्र सलीम निवासी साईन स्कूल के पास उदेई मोड़ गंगापुर सिटी, हरिओम पुत्र उदयभान सिहं निवासी पालीवर पार्क यूनिवर्सिटी आगरा थाना फ्रीगंज राज्य उत्तर प्रदेश को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध देशी शराब बेचते हुए 2 आरोपी गिरफ्तारः-

 

मुरारी लाल हेड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने बाबू लाल पुत्र बीरबल निवासी गद्दी मिर्जापुर शेड़ रोड़ गंगापुरसिटी थाना उदेई मोड़ को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पप्पू लाल सहायक उप निरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने हंसराज पुत्र जयनाराय़ण निवासी रवांजना चौड़ जिला सवाईमाधोपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

Police arrested 43 accused in sawai madhopur

 

ध्वनि प्रदूषण करने के 7 आरोपी गिरफ्तार:-

कमलेश कुमार सहायक उप निरीक्षक थाना मलारना डूंगर ने दिलखुश उर्फ दिल मीना पुत्र भरतलाल मीना निवासी पीपलवाडा मलारना डूंगर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।इसी प्रकार हेमन्त कुमार हेड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने नरेन्‍द्र शर्मा पुत्र प्रघुमन शर्मा निवासी चूली थाना गंगापुर सिटी को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुरारी लाल हेड कांस्टेबल थाना बोंली ने कल्याण पुत्र नारायण निवासी करीरीया बरोनी जिला टोंक, राकेश गुर्जर पुत्र कमल प्रसाद गुर्जर निवासी थडी बौंली जिला सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

इसी प्रकार जितेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल वजीरपुर ने पवन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नगला भावला भुसावर जिला भरतपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दाताराम सहायक उप निरीक्षक थाना खण्डार ने हल्कू पुत्र बाबूलाल निवासी गोठबिहारी खण्डार को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार गणपत सिंह हेड कांस्टेबल थाना खण्डार ने शाहरुख खान पुत्र अब्दुल गनि निवासी छाण खण्डार को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

सट्टे की खाईवाली करते 1 आरोपी गिरफ्तारः-

 

 

जितेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने रामोतार पुत्र मुरारी लाल निवासी लालाराम पुरा टोडाभीम हॉल निवासी फुलवाडा वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

दर्ज मुकदमात के 5 आरोपी गिरफ्तारः-

 

अनिल कुमार डोरिया वृताधिकारी वृत ग्रामीण ने विष्णु पुत्र सत्यनारायण निवासी शंकर नगर 25, रेल्वे के सामने सांगानेर, जयपुर दक्षिण को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ कर बरवाड़ा पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी प्रकार जोन सिंह सहायक उप निरीक्षल महिला थाना ने अनुज ग्वारिया पुत्र हंसराज निवासी सांगरवासा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध महिला थाना पर मुकदमा आईपीसी में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार धनराज सहायक उप निरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने सतीश पुत्र रामू लाल निवासी झाडोली बामनवास जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

इसी प्रकार पप्पू लाल सहायक उप निरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने गिर्राज गुर्जर उर्फ पटेल पुत्र रामबिलाश गुर्जर निवासी श्योपुरा रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर रवांजना डूंगर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी प्रकार हेमन्त कुमार हेड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने किरोडी पुत्र चरणदास निवासी बडा मोहल्‍ला गंगापुर सिटी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-

 

जरदार सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने विक्रम पुत्र गणेश निवासी बूचौलाई गंगापुर सिटी एवं संतोष कुमार पुत्र रजनलाल निवासी तीन पुलिया के पास गंगापुर सिटी उदेई मोड़ को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

1 वारन्टी गिरफ्तारः-

 

गणपत सिंह हेड कांस्टेबल थाना खण्डार ने सुग्रीव पुत्र घनश्याम निवासी बडोद खण्डार को न्यायालय द्वारा जारी वारन्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय एससी एसटी कोर्ट द्वारा प्रकरण गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

 

जुआ खेलते 14 आरोपी गिरफ्तारः-

 

अम्बालाल सहायक उप निरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने प्रेमराज पुत्र मोरपाल निवासी बिलोपा चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, रामकैलाश पुत्र सुरजमल निवासी एकडा चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, भागचन्द पुत्र हरिराम निवासी एकडा चौथ का बरवाड़ा को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार फैयाज खान सहायक उप निरीक्षक थाना खण्डार ने विजय उर्फ विजेन्द्र पुत्र मोतीलाल निवासी खटीक मोहल्ला खण्डार, जगदीश पुत्र श्री माँगीलाल निवासी बस्सी मोहल्ला, खण्डार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

इसी प्रकार रेवत सिंह हेड कांस्टेबल थाना खण्डार ने केशव पुत्र रामजीलाल निवासी बस्सी मोहल्ला, खण्डार, विजय सिंह पुत्र रामकल्याण उर्फ कल्याण सिंह निवासी बस्सी मोहल्ला, खण्डार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार धमेन्द्र हेड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने रामकेश पुत्र रामफूल मीना निवासी मुई, जयराम पुत्र परमानंद मीना निवासी मुई, मीठालाल पुत्र टीकाराम मीना निवासी मुई, रामप्रसाद पुत्र सेठ मीना निवासी मुई रवांजना डूंगर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जितेन्द्र हेड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने वीकेश पुत्र अशोक जाटव निवासी रायपुर वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर, राजकुमार पुत्र सुरेश निवासी रायपुर वजीरपुर, विजय कुमार पुत्र गोपी जाटव निवासी रायपुर वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version