Friday , 5 July 2024
Breaking News

खंडार तहसील कार्यालय में महिला पटवारी से अभद्रता करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

खंडार थाना पुलिस ने खंडार तहसील कार्यालय में महिला पटवारी से अभद्रता करने में मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी खेमराज उर्फ खेमू पुत्र राधेश्याम दत्तक पुत्र सुग्रीव को गिरफ्तार किया है।

 

 

सरकारी कर्मचारी के साथ राजकार्य में बाधा व भय उत्पन्न करने से संबधित होने से एसपी सवाई माधोपुर सुनिल कुमार विश्नोई एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया के निर्देशन में थानाधिकारी भगवानलाल द्वारा थाना हाजा पर टीम फैयाज खान सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गई। टीम द्वारा मुलजिम के घर व अन्य जगहों पर दबिश दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी खेमराज उर्फ खेमू पुत्र राधेश्याम दत्तक पुत्र सुग्रीव निवासी पीपल्दा खण्डार को शुक्ला तिराहा खण्डार से डिटेन किया गया।

 

Police arrested accused for misbehaved with the female patwari in Khandar Tehsil office Sawai madhopur

 

 

आरोपी खेमराज उर्फ खेमू को तफ्तीश के बाद धारा 353 आईपीसी का जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गत मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार खंडार थाने पर गत दिनांक 28/01/2022 को विनिता बैरवा पुत्री भंवरलाल निवासी बालेर बहरावण्डा कलां हाल हल्का पटवारी रोडावत तहसील खण्डार ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय से पेश की कि प्रार्थीया प.म. रोडावद में पटवारी पद पर कार्यरत है। दिनांक 27/01/2022 को करीब 3 बजे तहसील कार्यालय में टीआरएस प्रपत्र जमा कराने आयी थी, तो खेमराज पुत्र राधेश्याम निवासी पीपल्दा द्वारा मेरे से गाली गलोच की व राजकार्य में बाधा उत्पन्न की और जाते – जाते जान से मारने की धमकी दी।

 

पीड़ता ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई  करने की मांग की। रिपोर्ट पर आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश प्रारम्भ की गई थी। गत मंगलवार को प्रार्थीया द्वारा पुनः मोबाईल पर धमकी देने की रिपोर्ट पेश की जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को डिटेन किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान फैयाज खान सहायक उप निरीक्षक जोधराज हेड कांस्टेबल, सुरज्ञान कांस्टेबल, हुकमाराम कांस्टेबल, विष्णुदत्त कांस्टेबल एवं कुंजीलाल कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version