Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपी जयप्रकाश मीणा पुत्र रमेश चंद निवासी खंडीप वजीरपुर को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि गत 24 सितम्बर को वजीरपुर के खंडीप में हुए योगेंद्र उर्फ अतरा के ब्लाइंड मर्डर के आरोपी जयप्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया है।

 

 

इस तरह दिया वारदात को दिया आंजम:-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 25 सितम्बर को फरियादी योगेश पुत्र रामधन मीणा निवासी खंडीप वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय से दर्ज करवाई थी कि उसका भाई योगेंद्र उर्फ अतरा की रात 8-9 बजे शराब के ठेके के सामने खंडीप के अज्ञात बदमाशों ने दातली और लाठी से हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले के गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच वृताधिकारी मुनेश कुमार मीना को सौंपी गई थी।

 

 

Police arrested accused of blind murder in sawai madhopur

 

 

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का किया गठन:-

 

इस दर्दनाक हत्या के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के निर्देशन में वृताधिकारी मुनेश कुमार मीना के सुपरविजन एवं थानाधिकारी वजीरपुर योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। विभिन्न टीमों द्वारा मृतक के परिजनों और मित्रों एवं घटनास्थल के आस – पास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतक की हत्या के कारणों को चिन्हित कर बिंदुवार जैसे रंजिश, विवाद, चरित्र संबंधों इत्यादि की जांच की गई।

 

 

मृतक को अंतिम समय किसके साथ देखा गया इस संबंध में भी सूचना एकत्रित की गई। मिली सूचनाओं के आधार पर यह तथ्य सामने आए की गत दिनांक 24 सितम्बर की शाम को जयप्रकाश, महेश मीणा, जितेंद्र, शेर सिंह, रतन उर्फ हठीला शराब के ठेके के सामने शराब बेच रहे थे। इस दौरान मृतक योगेंद्र से जयप्रकाश का झगड़ा हो गया था। इस प्राप्त सूचना के आधार पर विश्लेषण किया गया था यह सामने आया कि जयप्रकाश पुत्र रमेशचंद मीणा निवासी खंडीप से दातली से योगेंद्र की हत्या की है। जयप्रकाश को घर पर तलाश किया गया तो घर गायब मिला।

 

 

 

 

 

इस तरह दबोचा आरोपी को:-

 

ब्लाईंड मर्डर के आरोपी की तलाश हेतु पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास किये गए। जयप्रकाश को तलाश किया गया तक मालूम चला कि वह रेलवे स्टेशन की तरफ जीप से गया है। पुलिस पूछताछ करते हुए जीप चालक तक पहुंची। जीप चालक से मिली सूचना के आधार पर मालूम चला कि वह कोटा गया है।

 

 

पुलिस की टीम पीछा करते हुए कोटा पहुँची तो पता चला कि वह कोटा से मथुरा चला गया। पुलिस की टीम मथुरा पहुंची तक पता चला की वह भरतपुर गया है। भरतपुर में स्टेशन के आस-पास के कैमरे चेक किया पता कि वह ऑटो चालक से बात कर रहा है। ऑटो चालकों की पूछताछ के आधार पर आरोपी जयप्रकाश को दबोचा गया।

 

 

 

इस कारण की हत्या:-

पुलिस से मिली सूचना के आधार पर गत 22 सितम्बर को आरोपी जयप्रकाश बाजरा बेचकर अपने गांव के महेश मीना के साथ श्रीमहावीर जी की तरफ गया था। जब वापस आये तो जयप्रकाश के गांव के एक निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसके तीन हजार रुपए महेश मीणा ने निकाल लिये है। और महेश मीणा शराब के ठेके पर जितेंद्र, शेर सिंह, रतन उर्फ हठीला एवं योगेंद्र को शराब पिला रहा है।

 

इस सूचना पर जयप्रकाश शराब के ठेके पर गया और महेश मीणा से लड़ाई – झगड़ा करने लगा तो योगेंद्र ने डांट कर जयप्रकाश को भगा दिया। जयप्रकाश घर की ओर गया और वापस शराब के ठेके पर दातली व लाठी लेकर आया। योगेंद्र को आवाज लगाई तो वह बाहर आया। इसके बाद जयप्रकाश ने दातली से वार कर दिया। जिससे योगेंद्र की हत्या हो गई।

 

 

 

 

ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मुनेश कुमार मीना वृताधिकारी गंगापुर सिटी, योगेंद्र शर्मा थानाधिकारी वजीरपुर, अजित मेगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल, रविंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, विष्णु फौजदार, दिपक, अनिल बेनीवाल, सरदार, राजेन्द्र, राजकुमार कांस्टेबल और बबलू खटाणा हेड कांस्टेबल शामिल रहे।

 

 

 

सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम

क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर

जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर

इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े

क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।

ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283

पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version