Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

2 हजार रुपये के इनामी आरोपी नेहरू मीना एवं कुंजी मीना गिरफ्तार

वजीरपुर थाना पुलिस को 2 हजार रुपए के इनामी आरोपी नेहरू मीना एवं कुंजी मीना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईनामी आरोपी नेहरू मीना पुत्र लोहडे राम मीना निवासी मीना बडौदा थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर एवं कुंजी उर्फ कुंजीलाल मीना पुत्र बनवारी लाल निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर को थाना वजीरपुर पर पंजीबद्ध राजा मेडी नामक व्यक्ति के एक अपहरण के प्रकरण में थाना वजीरपुर पर गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम नेहरू मीना के विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अपहरण, लूट, वाहन चौरी के करीब एक दर्जन से अधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। इसी प्रकार मुल्जिम कुंजी मीना के विरूद्ध करीब डेढ दर्जन से अधिक अपहरण, मारपीट एवं वाहन चौरी के प्रकरण विभिन्न थानों पर पंजीबद्ध है। मुल्जिम नेहरू मीना पर जिला पुलिस द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोषित है तथा पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व द्वारा भी नेहरू मीना पर एक अन्य हत्या के प्रकरण में 2000 रूपये का ईनाम घोषित है। इसी प्रकार मुल्जिम कुंजी मीना पर भी जिला पुलिस द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोषित है।

Police arrested prized accused of two thousand rupees Nehru Meena and kunji Meena

इन राज्यों में दी दबिश:- अपराधियों को पकड़ने के लिए विगत दिनों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी हिमांशु शर्मा एवं वृत्ताधिकारी गंगापुर सिटी कालूराम मीना के सुपरविजन में राजस्थान के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों में तलाश हेतु अलग-अलग टीमें भेज कर दबिशे दी गई। आखिर में कुख्यात अपराधी नेहरू लुधियाना पंजाब से एवं कुंजी मीना को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

अभियुक्तों की गिरफ्तारीः- गठित विशेष टीमों में से एक टीम के रूप में योगेन्द्र शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना वजीरपुर के नेतृत्व में पुष्पेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल, विजयसिंह मीना कांस्टेबल, ऋषि मीना कांस्टेबल को लुधियाना पंजाब रवाना किया गया था। जहां टीम द्वारा साईबर क्राईम स्पेशलिस्ट अजीत सिंह मोगा सहायक उप निरीक्षक की सहायता से विशेष कार्य योजना बनाकर कुख्यात मुल्जिम नेहरू पुत्र लोहडे राम मीना निवासी मीना बडौदा थाना वजीरपुर को थाना डिविजन नम्बर 5 लुधियाना (पंजाब) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तथा मुल्जिम कुंजी मीना को थाना वजीरपुर पुलिस द्वारा जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।
मुल्जिम नेहरू एवं कुंजी को थाना वजीरपुर के राजा मेडी के अपहरण के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिन्हे माननीय न्यायलय द्वारा 15 मार्च तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version