Saturday , 6 July 2024
Breaking News

पुलिस ने एक वर्ष से फरार हत्या के अज्ञात आरोपी को किया गिरफ्तार

खण्डार थाना पुलिस ने  एक वर्ष से फरार हत्या के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या के अज्ञात आरोपी बत्तीलाल गुर्जर पुत्र द्वारक्या गुर्जर निवासी तलावडा, खण्डार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत दिनांक 17/08/2020 को परिवादी हनुमान जाट पुत्र स्वर्गीय मूलचन्द निवासी गोठडा, खण्डार ने एक रिपोर्ट इस आशय पेश की, कि मेरा भाई बलवीर सिंह जाट सरकारी वैध है जिसकी ड्यूटी तलावडा में है। 15 अगस्त के दिन सुबह तलावडा ड्यूटी पर गया था।

 

शाम को वापस अपनी मोटर साइकिल से घर छापर कॉलोनी खण्डार आ गया था। शाम को 5-6 बजे में भी गांव से छापर कॉलोनी खण्डार बलवीर के मकान पर आया तो मैं बलवीर से मिला, बैठकर बात की, तब बलवीर के शरीर पर हाथ पैर पीठ सिर पर नीलगू व सूजननुमा चोटे आई थी। जिनके बारे में मैने बलवीर से पूछा तो उसने बताया कि तलावडा गांव के रोड़ पर दो लडकों से मेरी लड़ाई हो गई थी। मुझे नीचे पटकर मेरे ऊपर मोटर साइकिल चढ़ा दी जिससे मेरे चोटें आई है। मैंने बलवीर से मारपीट करने वालों के बारे में पूछा तो कहा कि मैं उनको जानता नहीं हूं। मेरे भाई की मृत्यु किन्ही अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट होने से आई चोटों के कारण हुई है। रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 194/2020 धारा 302/34 आईपीसी में अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।

 

 

Police arrested unknown accused of murder absconding for one year in khandar sawai madhopur

 

अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा पर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर खास तथा सूक्ष्म एंव गोपनीय तरीके से तथा परिवादी पक्ष द्वारा पेश वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपी को ट्रैस किया तो आरोपी बत्तीलाल गुर्जर पुत्र द्वारक्या गुर्जर निवासी तलावडा खण्डार का होना पाया गया। हत्या जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध के आरोपी बत्तीलाल गुर्जर की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राजेश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दानोदिया के मार्गदर्शन एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण राकेश राजौरा आरपीएस के निर्देशन में आरोपी बत्तीलाल गुर्जर की तलाश हेतु राजबब्बर सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर खास से मालूमात की गई तो आरोपी बत्तीलाल गुर्जर का ग्राम डाबिच में किसी गुर्जर जाति के खेत में साझे बांटे पर खेती का काम करना पाया गया।

 

जिस पर गठित टीम द्वारा ग्राम डाबिच में आरोपी बत्तीलाल गुर्जर की तलाश हेतु दबिश दी गई तो आरोपी को पुलिस की भनक लगते ही आरोपी बत्तीलाल गुर्जर डांग ईलाके में फरार हो गया। आरोपी की तलाश एवं आसूचना संकलन हेतु हरिशंकर कांस्टेबल, सुरज्ञान कांस्टेबल द्वारा गुर्जर वेशभूषा में बीहड डांग ईलाका थाना करणपुर जिला करौली व ईलाका थाना बहरावण्डा कलां में लगातार कैम्प कर आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी एंव आसूचनाएं एकत्रित की गई। टीम द्वारा भी मुखबिर सूचना पर डांग ईलाके में कई बार दबिशे दी, किन्तु आरोपी चतुर चालाक किस्म एंव स्थान बदलने में माहिर होने के कारण गिरफ्तारी से बचता रहा।

 

गत दिनांक 17/09/2021 को कांस्टेबल हरिशंकर व सुरज्ञान ने थानाधिकारी भगवान लाल पुलिस निरीक्षक थाना खण्डार को अवगत करवाया कि अभियुक्त बत्तीलाल गुर्जर आज डांग ईलाके से उसके घर गांव तलावडा में आनें की सूचना है। जिस पर गत दिनांक 18/09/2021 को थानाधिकारी भगवान लाल पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा कांस्टेबल बत्तीलाल गुर्जर के मकान पर दबिश देकर मकान को चारों तरफ से घेरकर हत्या जैसे गम्भीर प्रवृति के जुर्म में एक साल से फरार चले रहे आरोपी बत्तीलाल गुर्जर पुत्र द्वारक्या गुर्जर निवासी तलावडा खण्डार को गिरफ्तार किया गया। जिसको न्यायालय में पेश कर दो दिनों के पीसी रिमाण्ड पर भेजा गया। फिलहाल अभी अनुसन्धान जारी है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version