Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना गाइडलाइन की अनिवार्यतः पालना की जाए। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें। अनुमत गतिविधियों के लिए भी अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने के लिए समझाइश के साथ सख्ती बरती जाए। ये संदेश देते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के बजरिया एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों मे पैदल मार्च किया।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के बाद सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा घोषित किया गया है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इसमें कड़ी पाबंदिया लगाई गई है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है। लोग घर पर रहेए सुरक्षित रहे। अतिआवश्यक हो तभी अनुमत गतिविधि के लिए घर से बाहर निकले। ये पाबंदियां लोगों की जान बचाने के लिए है। जान है तो जहान है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन की पालना नहीं करने एवं प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना तथा लोगों को जागरूक करने के लिए उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाड़ी, पुलिस उपाधीक्षक शकील, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसुमलता मीना, यातायात निरीक्षक सहित पुलिस के जवानों ने बजरिया, रेलवे स्टेशन, बरवाड़ा स्टैंड, टोंक रोड़ होते हुए पैदल मार्च निकाला। इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र के आलनपुर, मंडी रोड़, शहर के मुख्य बाजार में भी पैदल मार्च निकाला गया। इससे पूर्व दोपहर को दो बजे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने बजरिया क्षेत्र में वाहन मार्च निकालकर बाजारों में कोरोना गाइडलाइन तथा रेडअलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के पालना का जायजा लिया। इसी प्रकार सुबह आठ बजे भी वाहन एवं पैदल मार्च निकालकर पुलिस एवं प्रशासन ने लोगों से जन अनुशासन पखवाड़े में गाइडलाइन की पालना करने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आग्रह किया।

Police conduct flag march for cradle of Red Alert Jan anushasan pakhwada

इसी प्रकार बामनवास में नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्केट में आज पुलिस उपाधीक्षक तेज कुमार पाठक सहित थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा के निर्देशन में आज बामनवास थाने के संपूर्ण पुलिस कर्मियों के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के बाजार सहित पंचायत समिति रोड़ गौतम मोहल्ला होते हुए छोटा दरवाजा से बागरिया दरवाजा होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से बस स्टैंड से बाइक रैली के माध्यम से लोगों को राजस्थान सरकार के द्वारा लगाए गए रेड़ अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को लेकर निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक तेज कुमार पाठक द्वारा बताया गया कि कोरोनावायरस भयावह स्थिति में है पूरे देश के लोग इस गंभीर बीमारी से परेशान है इसलिए जनता से अपील करते हुए कहा कि घरों पर रहें सुरक्षित रहें आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर सुरक्षित रहें। शादी जैसे सामूहिक प्रोग्राम में कम से कम जाएं और राजस्थान सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन की पालना करें। ताकि आप पर बीमारी हावी ना हो सके। इस मौके पर थानाधिकारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों के वैक्सीन चालू कर दी गई है और अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं ताकि इस कोरोनावायरस से आप जंग जीतने में कामयाब हो सके।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version