Friday , 5 July 2024
Breaking News

जिले में पुलिस ने चलाया मिलाप-3 अभियान, गुमशुदा बच्चों को पहुंचाया जाएगा माता-पिता तक

जिलें में खोने-पाने वाले बच्चों को परिजनों से मिलाने, देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत वाले बच्चों को उचित पुर्नवास को लेकर एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने सभी हितधारकों के साथ मीटिंग ली।एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में खोने-पाने वाले बच्चों को मा​ता-पिता से मिलाने के लिए मिलाप-3 अभियान चलाया जा रहा है। ​जिसके माध्यम से गुमशुदा बच्चों को ढूंढने तथा खोये-पाये बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

भिक्षावृत्ति तथा बालश्रम में लिप्त पाये जाने वाले बच्चों का सर्वे भी करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और जुग्गी झोंपड़ियों आदि स्थानों पर रहने वाले बच्चों की स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि मिलाप-3 अभियान 15 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा। मिलाप-3 अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा खोने-पाने वाले बच्चों को माता-पिता से मिलवाया जाएगा।

 

Police launched Milap-3 campaign in the district, missing children will be delivered to the parents in sawai madhopur

 

इसके लिए सवाई माधोपुर जिले में कुछ स्थानों पर रेड क्रॉस क्षेत्र चिन्हित किए गए है, उन सभी बस्तियों में सर्वे करवाया जायेगा। इन इलाकों में जो भी संदिग्ध बालिका मिलेगी, उसकी पूरी जांच करवाई जाएगी तथा उसके वास्तिविक माता-पिता की तलाश कर बालिका को परिवार से मिलवाया जाएगा। बैठक में चाइल्डलाइन ने सभी गुमशुदा बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन टीम को देने की भी बात रखी। साथ ही एक व्हाटसएप्प ग्रुप बनाकर सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारियों को ग्रुप में जोड़कर बच्चों की जानकारी साझा करने की बात कही गई।

 

 

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थाने के बाल कल्याण अधिकारियों की टीम बनाकर त्वरित गति से सर्वे कराने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है और सभी पुलिस अधिकारी बाल कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं से समन्वय बैठाकर मिलाप-3 अभियान को सफल बनाये ताकि हर बालक को उसके माता पिता से मिलवाया जा सके। बैठक में एएसपी राकेश राजोरा, डीएसपी राजवीर सिंह, चाइल्डलाइन के हरिशंकर बबेरवाल, काउन्सल लवली जैन, मर्सी आश्रय गृह की सामाजिक कार्यकर्ता अलकनन्दा त्रिवेदी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्वेता गर्ग सदस्य युवराज चौधरी, जेजेबी के सदस्य एवं जिले कें सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version