5 हजार के इनामी चौपहिया वाहन चोर को दिल्ली से दबोचा
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जिला पुलिस ने एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, करीब सवा दो साल से फरार 5 हजार के इनामी चौपहिया वाहन चोर को दिल्ली से किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी रविंद पंडित पुत्र मोहन निवासी झारेड़ा जिला करौली को किया गिर*फ्तार, आरोपी दिसंबर 22 में कार चुराने के मामले में चल रहा था फ*रार, सवाई माधोपुर मानटाउन, गंगापुर कोतवाली और वजीरपुर थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, पुलिस से बचने के लिए आरोपी महंत, साधु जैसा हुलिया बनकर रहने लगा दिल्ली में, सोशल मीडिया पर महानायक रविन्द्र भारतीय नाम से अकाउंट बनाकर बन गया एस्ट्रोलॉजर, पुलिस की विशेष टीम ने कई दिनों तक सूचनाएं एकत्रित कर आरोपी को किया गिर*फ्तार, इस मामले में पुलिस पूर्व में दो आरोपी विनोद लांबा और विजय नादौती को कर चुकी है गिर*फ्तार।