Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

दिल्ली पुलिस की अदालत को गुमराह करने की कोशिश पॉपुलर फ्रंट ने की निंदा

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के महासचिव अनीस अहमद ने अपने हालिया बयान में दिल्ली हाईकोर्ट में संगठन के बारे में दिल्ली पुलिस के झूठे बयान की कड़ी निंदा की है। अपने बयान में अनीस अहमद ने कहा कि “जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखते समय दिल्ली पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट के संबंध में कई फर्जी और झूठे दावे किए हैं।

 

दिल्ली पुलिस ने हमेशा से मनगढ़ंत कहानियां बनाकर अदालत को गुमराह करने की कोशिश की है। कई बार खुद अदालत ने इस बात की आलोचना की है कि पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा के समय क्या किया। “उन्होंने आगे कहा कि शाहीन बाग का प्रदर्शन एक जन-प्रदर्शन था, जिसकी शुरुआत, नेतृत्व और उसको चलाने में सभी धर्मों और विचारधाराओं के लोगों का रोल रहा है न कि किसी विशेष दल या समूह का।

 

Popular Front condemns Delhi Police's attempt to mislead the court

 

अनीस अहमद ने कहा कि “पॉपुलर फ्रंट की लीडरशिप ने प्रदर्शन के समय ही इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि संगठन इसका नेतृत्व नहीं कर रहा है, मगर नागरिक अधिकारों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की बुनियाद पर हमने एनआरसी और सीएए जैसी जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ शाहीन बाग की जनता के लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के अधिकार का समर्थन किया। लेकिन पुलिस शुरू से ही शाहीन बाग के इस ऐतिहासिक लोकतांत्रिक प्रदर्शन को एक आपराधिक अमल का रंग देने की फिराक में रही है।

 

दिल्ली पुलिस पहले पॉपुलर फ्रंट को एक देश-विरोधी संगठन दिखाकर और फिर किसी भी लोकतांत्रिक प्रदर्शन को पॉपुलर फ्रंट से जोड़कर उसे ग़ैर-कानूनी व आपराधिक अमल की तरह पेश करके एक ही तीर से दो निशाना लगाने का प्रयास कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने 2020 में भी पॉपुलर फ्रंट के दिल्ली प्रदेश पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमों में फंसा कर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की थी।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन       सूबेदारगंज …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version