Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

प्रधान पति ने लगाए, बामनवास विधायक पर मारपीट व अपमानित करने के आरोप

बामनवास विधायक इंदिरा मीणा पर प्रधान व प्रधान पति द्वारा नाजायज परेशान कर धमकाने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाने के बाद 2 दिनों से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है।
प्रधान व प्रधान पति ने आरोप लगाया है कि विधायक ने अपने समर्थकों के द्वारा प्रधानपति बाबूलाल मीणा को अपने घर बुलाकर उसके साथ बदसलूकी कर, चप्पलों से मारपीट की व बेइज्जत कर जान से मारने के लिए धमकाया। जब लोगों को प्रधान पति ने अपने साथ घटी वारदात की जानकारी दी तो क्षेत्र के लोगों में रोष पनप गया। गुरुवार को सैकड़ों प्रधान समर्थक पंचायत समिति में बैठक के बाद थाने पर पहुंचे व विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रधान पति ने विधायक के विरुद्ध रिपोर्ट सौंप मामला दर्ज करने की मांग रखी।
थाना अधिकारी रोहित चावला ने बताया कि इस मामले को लेकर रिपोर्ट मिली है जिसे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक थाने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।

Pradhan's husband charged, assaulted humiliated Bammanavas MLA
प्रधान पति द्वारा दी गई रिपोर्ट में जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गाली गलौज करने व चप्पल व थप्पड़ से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने व पैसे मांगने के आरोप लगा रिपोर्ट सौंपी गई है। प्रधान पति ने रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार सुबह 11 बजे के लगभग पंचायत समिति में आया हुआ था उसी समय विधायक समर्थक रवासा निवासी देवहंस गुर्जर चार लड़कों के साथ पंचायत समिति आया तथा उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा तथा जबरदस्ती उसे पकड़कर बौंली गुप्तेश्वर रोड स्थित बामनवास विधायक इंदिरा मीणा के मकान पर ले गया। विधायक के मकान पर पहले से ही मौजूद पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामअवतार मीणा सहित पांच छह ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित 25-30 लोग मौजूद थे। इन सब की उपस्थिति में विधायक इंदिरा मीणा ने चप्पल व थप्पड़ों से प्रधान पति के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि जब सरपंचों ने विधायक को ऐसा करने से रोका तो विधायक पति रतनलाल मीणा ने उन्हें चुप करा बैठा दिया। इसके बाद विधायक इंदिरा मीणा ने प्रधान पति को यह बात किसी को बताने पर उसकी पत्नी को प्रधान पद से हटाने तथा उन्हें जान से मरवाने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही प्रधान व उस पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी भी दी। प्रधान पति के साथ घटित इस वारदात की जब प्रधान पति ने अपने गांव मामडोली पहुंच लोगों को बताई तो ग्रामीणों सहित क्षेत्र के लोगों में रोष पनप गया। प्रधान समर्थक जनप्रतिनिधियों में भी रोष पनप गया। इन सभी लोगों ने आज गुरुवार को थाने पर पहुंच प्रदर्शन किया तथा विधायक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर प्रधान पति द्वारा विधायक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर रिपोर्ट सौंपी। इस मामले में थानाधिकारी ने थाने पर रिपोर्ट प्राप्त होने की जानकारी दी लेकिन दर्ज होने से इनकार किया। सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक को भी इस मामले में ज्ञापन सौंपा गया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version