49 हजार करोड़ रुपए के व्यवसाय स्तर को पार कर चुका है बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
बडोैदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 12वें स्थापना दिवस पर आज शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। क्षेत्र के सर्वाधिक शाखातंत्र धारक बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने अपने स्थापना दिवस पर सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए हाथ बढ़ाया है। सवाई माधोपुर क्षेत्रीय प्रबन्धक एके दुग्गल ने बताया कि बैंक राज्य के 21 जिलों में अपनी 875 शाखाओं के विशाल शाखा तंत्र नियंत्रण के लिए 12 क्षेत्रीय कार्यालय, एक प्रधान कार्यालय तथा मानव शाक्ति के कौशल व पेशागत विकास के लिए एक प्रशिक्षण कार्यालय चित्तोैड़गढ़ में संचालित करता है। वर्तमान में बैंक 49 हजार करोड़ रुपए के व्यवसाय स्तर को पार कर चुका है। जिसमें 27 हजार करोड़ रुपए की जमाएं एवं 22 हजार करोड़ रुपए का अग्रिम है।
वर्तमान में बैंक का एनपीए स्तर दो प्रतिशत से भी कम है जिससे बैंक के लाभप्रदता में लगातार वृद्धि हुई है साथ ही बैंक द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में 32 लाख से अधिक ग्राहकों का नामांकन किया जा चुका है। बैंक ने अपना ग्राहक आधार बढ़ाते हुए कृषि क्षेत्र के साथ साथ अकृषि क्षेत्र में होटल ईकाईयों, अस्पताल ईकाईयों, शिक्षण संस्थाओं, व्यवसायियों स्वरोगजगारियों तथा नोैकरी पेशा लोगों को सरल शर्तों पर ऋण उपलब्ध करवाकर क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा की है। शीघ्र ही बैंक आईपीओ मार्केट में आएगा जो संभवतया ग्रामीण बैंकों के इतिहास का पहला आईपीओ होगा।
दुग्गल ने कहा कि सवाई माधोपुर क्षेत्र के अंतर्गत बैंक टोंक, सवाई माधोपुर एवं दौसा जिलों में अपनी 71 शाखाओं, 289 बैंक स्टाफ एवं 630 बैंक मित्रों के साथ बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है साथ ही लगभग 4 हजार करोड़ रुपए का व्यवसाय प्राप्त कर चुका है, जिनमें लगभग 2100 करोड़ रुपए की जमाये एवं लगभग 1900 करोड़ रुपए की अग्रिम है। जिससे प्रतीत होता है कि क्षेत्र निरंतर प्रगतिशील है।
बैंक व्यवसाय के विस्तार एवं ग्राहकों को और अधिक सुगम बैंकिंग सेवाएं देने हेतु उठाये गये निम्न कदम
1. बैंक द्वारा आवास, वाहन, व्यापार और गोल्ड आदि ऋण प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। 2. आवधिक जमाओं पर 7.65% तक ब्याज दिया जा रहा हैं। 3.डिजिटल बैंकिंग को और सुगम बनाने हेतु नया मोबाइल बैंकिंग एप आरंभ किया गया हैं। 4. बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड सुभीधा भी प्रदान किया जा रहा हैं। 5.सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याण योजनाओं (PMMY, PMEGP, PM KUSUM, SHG, PMJJBY, PMSBY, APY etc ) का लाभ जन जन तक पहुंचाने में बैंक द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया जा रहा हैं। 6. वेतनभोगी ग्राहकों हेतु विशेष वेतन बचत खाता योजना बैंक द्वारा लागू किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि बैंक 01 जनवरी 2024 से प्रारम्भ कर 07 जनवरी 2024 तक स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान उक्त कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। बैंक ने 01 जनवरी को क्षेत्रीय कार्यालय से प्रारम्भ कर मानटाउन शाखा तक जन चेतना रैली का आयोजन किया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बैंकिग से जुड़े नारों की पट्टिकाओं से आमजन को जागरूक किया। दुग्गल ने बताया कि 3 जनवरी को त्रिनेत्र बाल गृह जाकर जरूरत मंद बच्चों को स्कूल बैग वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार 4 जनवरी को साइबर जागरूकता दिवस तथा 5 जनवरी को ग्राम चैपाल व 6 जनवरी को शाखा मानटाउन में हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय प्रबन्धक एके दुग्गल के अलावा क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।