Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कोरोना की दूसरी वेव तूफान बन कर आई पर देश को बचाना है लॉकडाउन से : पीएम मोदी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है और वह राज्यों से भी यही अनुरोध करेंगे कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाए।

 

“उन्होंने कहा की कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं लेकिन फिर वापस यह कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई। जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे एहसास है।”

PM Narendra Modi addresses the nation on the COVID-19 situation

“जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया दिया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूँ। चुनौती बड़ी है लेकिन हम सबको मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है।”

“इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले।”

“ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर तरह का संभव प्रयास किया जा रहा है।”

 

“हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए कोरोना वैक्सींस विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में मिल रही है। भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है।”

 

“यह एक टीम प्रयास है जिसके कारण हमारा भारत, दो स्वदेश निर्मित के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया है। टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि अधिक से अधिक क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे।”

 

“दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।”

 

“हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविकाएं कम से कम प्रभावित हों। वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए खोलने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी।”

 

“मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाएं रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां पर हैं, वहीं पर रहें। राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।”

 

“मेरा देश के युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मौहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियाँ बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रूरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की और ना ही लॉकडाउन लगाने की।”

 

“अपने बाल मित्रों से में एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं। मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें, आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है।”

 

“आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। हम सबको मिलकर लॉकडाउन से बचने की पूरी कोशिश करनी है। और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।”

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version