कोटा: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Rajasthan Technical University) (RTU) के एचईएएस विभाग के प्रो. विवेक पांडे को कुलपति प्रो. एसके सिंह ने यूनिवर्सिटी का नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने इस संबंध में प्रो. पांडे की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
प्रो. विवेक पांडे ने वर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ. धीरेन्द्र माथुर से अपना कार्यभार ग्रहण किया है। नव नियुक्त परीक्षा नियंत्रक प्रो. पांडे ने कहा कि राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की प्रामाणिकता, विश्वसनीयता और गोपनीयता की प्राथमिकता उनका मुख्य ध्येय रहेगा। यूनिवर्सिटी, स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा परिणाम और परीक्षा प्रणालियों के नवाचार को अपनी कार्ययोजना में शामिल करेगा।यूनिवर्सिटी का प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुधारात्मक सुझावों का क्रियान्वयन किया जाए।