Saturday , 6 July 2024
Breaking News

श्रम संशोधन विधेयक पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर ब्लाॅक के धापूदेवी विद्यालय मऊ के परिसर में श्रम संशोधन विधेयक 2020 पर संगोष्ठी व प्रतियोगिता के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रम विभाग के प्रशासनिक अधिकारी रमेशचन्द शर्मा ने श्रम संशोधन विधेयक 2020 पर श्रमिकों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। शर्मा ने श्रम संशोधन विधेयक के तहत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा मजदूर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए श्रम संशोधन कानून बनाया जिसका सभी मजदूर लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि मजदूर को उनकी दैनिक मजदूरी सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ही काम करने वाले मजदूरों को मिलनी चाहिए सरकार द्वारा आवास सुविधा मुहैया कराने हेतु संचालित योजना के तहत मकान बनाने के लिए तीन किश्तों में अनुदान राशि दी जाती है। जिसका सभी मजदूरो को लाभ लेना चाहिए।

Public awareness program organized on labor amendment bill in Sawai Madhopur
कार्यक्रम में श्रम विभाग के सहायक प्रबन्धक संदीप शर्मा ने सरकार द्वारा संचालित श्रमिकों के लिए चलाई गई श्रमिक जीवन बीमा योजना, प्रसूति सहायता, श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शिवचरण बैरवा व बृजमोहन वर्मा ने भी श्रम संशोधन विधेयक पर अपने विचार व्यक्त किये।
ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नेमी चन्द मीना ने कार्यक्रम के दौरान श्रम संशोधन विधेयक विषय पर मौखिक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रम संशोधन से संबंधित प्रश्न पूछे गये कार्यक्रम उपस्थित महिला व पुरूष मजदूरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रश्नों का जवाब दिया सही जवाब देने वाले महिला व पुरूष विजेता प्रतिभागियों को ब्यूरो की और से पुरस्कृत किया गया। साथ ही ब्यूरो की ओर से कोरोना टीकाकरण, कोरोना वायरस से सावधानी बरतने हेतु चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से कोविड-19 उचित व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई व कोरोना बीमारी से सावधान रहने की शपथ दिलाई गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version