इन्वेंटर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा कर संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की उपस्थिति में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर 5 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी म्यूजियम ऑफ नेशनल रिसोर्सेज में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर समिट, सवाईमाधोपुर को सफल बनाने पर चर्चा की तथा उनसे सुझाव लिये। इसके साथ ही उन्होंने विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की त्रैमासिक बैठक भी ली।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि 5 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इन्वेस्टर समिट, सवाईमाधोपुर के बाद 24-25 जनवरी को जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान का आयोजन होगा। जिले व बाहर के ज्यादा से ज्यादा उद्यमी यहां निवेश करे, इसके लिये उद्यमी प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास करें। यहॉं पर्यटन, हॉस्पिटिलिटि और फूड प्रोसेस सेक्टर में अपार सम्भावनायें हैं। उन्होंने राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम-2019 की जानकारी देकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी बात कही।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने समिट की तैयारियों की समीक्षा की तथा अन्य विभागों के समन्वय रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने रीको एवं जिला उद्योग केन्द्र से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों की जानकारी दी। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की .त्रैमासिक बैठक में उद्यमियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी।
उद्यमियों ने गंगापुर रीको एरिया में पुलिस गश्त बढ़ाने, असामाजिक तत्वों के बिना काम वहां घूमने पर रोक लगाने, रोड़ लाइट की व्यवस्था करने, नये रीको क्षेत्रों का जल्द विकास करने, जिले के विभिन्न रीको एरिया में लगी यूनिट का सत्यापन करवाने की मांग की।
सत्यापन के अभाव में इन्हें सब्सिडी नहीं मिल पा रही है। जिले में ट्रांसपोर्टरों द्वारा मनमाना मालभाड़ा वसूलने की शिकायत भी सामने आई। पड़ोसी जिलों से ज्यादा माल भाड़ा दर होने के कारण यहां के उद्योग दूसरे जिलों के उद्योगों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे हैं। इस पर कलेक्टर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने सेक्टर से सम्बंधित नियम, प्रावधान की अपडेट सूचना, प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये ताकि जिले में गत 3 साल में हुये अभूतपूर्व विकास की प्रजेन्टेशन देकर जिले के व बाहर के उद्यमियों को यहॉं हो रहे विकास में भागीदार बनने के लिये निवेश करने के सम्बंध में तैयार कर सकें। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीईओ उत्तम सिंह शेखावत, जीएम डीआईसी, रीको के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।