Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित

अजमेर: पश्चिम रेलवे के मुम्बई सेट्रल मण्डल पर खार रोड-गोरेगांव रेलखण्ड के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिस पर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।

 

रद्द रेल सेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 09037, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 09038, बाडमेर- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 22965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 22966, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को रद्द रहेगी।

 

Rail traffic affected due to non-interlocking work

 

आंशिक रद्द रेल सेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा दिनांक 27.10.23, 29.10.23, 01.11.23, 03.11.23 व 05.11.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर पालघर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-पालघर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 12996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 26.10.23, 28.10.23, 31.10.23, 02.11.23 व 04.11.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह पालघर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पालघर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 27.10.23 से 06.11.23 तक बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-बोरीवली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 25.10.23 से 04.11.23 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बोरीवली तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बोरीवली-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 14807, जोधपुर-दादर रेलसेवा दिनांक 27.10.23, 29.10.23 व 31.10.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह बोरवली तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बोरीवली-दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 14808, दादर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.10.23, 30.10.23 व 01.11.23 को दादर के स्थान पर बोरीवली स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दादर-बोरीवली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

7. गाडी संख्या 22474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वलसाड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वलसाड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

8. गाडी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 30.10.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वलसाड स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा वलसाड-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

9. गाडी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वलसाड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वलसाड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

10. गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को चंडीगढ से प्रस्थान करने वाली वलसाड स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा वलसाड-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

11. गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 व 04.11.23 को को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर पालघर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-पालघर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

12. गाडी संख्या 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01.11.23 व 03.11.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह पालघर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पालघर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

13. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-बोरीवली के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।

14. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वलसाड से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वलसाड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

15. गाडी संख्या 22902, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली वलसाड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा वलसाड-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

16. गाडी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 से 05.11.23 तक बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वापी स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वापी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

17. गाडी संख्या 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 02.11.23 से 04.11.23 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वापी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा वापी-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version