Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

रेल कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक हुई आयोजित

स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक आज गुरूवार को वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश की अध्यक्षता और  सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रजनीश कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलेव एम्पलाईज यूनियन प्रतिनिधि कॉमरेड दानिश खान एवं कॉमरेड नरेश मालव ने भाग लिया।  वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा सवाई माधोपुर के अध्यक्ष कामरेड जनाबुद्दीन ने बताया कि बैठक में मंडल के रेलकर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिये कई कल्याणकारी निर्णय लिये गये।

 

 

बैठक में यह तय किया गया कि मंडल के सभी रेल संस्थानों में ओपन जिम लगाया जाएगा। साथ ही कई अनुदान भी स्वीकृत किये गये। जिसमें कर्मचारी निर्वहन भत्ते के रूप में 8 कर्मचारियों को कुल 1 लाख 45 हजार रुपये, चश्मा प्रतिपूर्ति के रूप में 29 कर्मचारियों को कुल 29 हजार रुपये, पारिवारिक सहायता के रूप में 2 कर्मचारियों को 72 हजार रुपये, दंतावली अनुदान के रूप में 2 कर्मचारियों को 30 हजार रुपये तथा शैक्षणिक सहायता के रूप में 2 आश्रितों को कुल 15 हजार रुपये स्वीकृत किए गए।

 

Railway Employees Benefit Fund Committee meeting organized in kota rajasthan

 

इसी प्रकार विगत वर्ष कोरोना से पीड़ित रेलकर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की सहायतार्थ दिये गये अनुदान में शेष रह गये 120 कर्मचारियों को भुगतान हेत कुल 4 लाख 16 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करने हेतु मुख्यालय को अग्रेषित किया गया। इसके अलावा वर्ष 2021-2022 के लिये संचालित सत्र हेतु केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों हेतु भी पात्र कर्मचारियों की सूची अनुमोदन हेतु मुख्यालय अग्रेषित की जा रही है।

 

 

जिसमें कुल 99 दिव्यांग कर्मचारियों हेतु 49 हजार 500 रुपये, कर्मचारियों के दिव्यांग आश्रितों हेतु कुल 59 आश्रितों को 2 लाख 95 हजार रुपये, ग्रेड पे 2400 तक के कर्मचारियों के पुत्र/पुत्रियों को तकनीकी एवं उच्च शिक्षा छात्रवृति हेतु 39 आश्रितों को कुल 7 लाख 2 हजार रुपये एवं इसी छात्रवृति हेतु ग्रेड पे 2400 से उपर के कुल 408 आश्रितों को कुल 73 लाख 44 हजार रुपये की छात्रवृति स्वीकृत करने हेतु अनुशंसा की गई है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version