Friday , 5 July 2024
Breaking News

सांसद जसकौर के प्रयासों से मखौली में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

सांसद जसकौर मीना के प्रयासों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे फाटक संख्या 161 मखौली स्टेशन, कोटा गांगपुर रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्वीकृति की सूचना से आस-पास के करीब दो सौ गांवों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
सांसद सूत्रों के अनुसार दौसा सांसद जसकौर मीना ने गत 13 अप्रैल को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेलवे फाटक संख्या – 161 मखौली रेलवे स्टेशन कोटा मण्डल पर ओवरब्रिज बनाने के क्रम में पत्र लिखा था। साथ ही इस सन्दर्भ में डीआरएम कोटा से भी वार्तालाप हुई थी। जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए रेलवे फाटक संख्या 161 मखौली स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति दी है।
Railway overbridge will be built in Makhaoli station with the efforts of MP Jaskaur in sawai madhopur
ग्रामीणों ने बताया कि मखौली स्टेशन के समीप रेलवे गेट संख्या – 161 क्षेत्र के 200 गांवों के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। इस पर रात – दिन वाणिज्यिक एवं पब्लिक वाहन निकलते है। रेलवे लाइन के समीप ही चकेरी गांव में हजारों की आबादी है। अंडरपास का निर्माण होने से गांव की और दूरदराज का पानी गांव में घुसने से जनधन की हानि हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों चकेरी, सवाई माधोपुर के ग्रामीणों ने दौसा सांसद जसकौर मीना को रेलवे फाटक संख्या – 161 पर अंडरपास को रोकने और ओवरब्रिज बनाने के लिए रेल मंत्री के नाम सांसद जसकौर मीना को ज्ञापन सौंपा था। इस पर सांसद ने लोगों को समस्या का निराकरण का भरोसा दिया था। जिस पर सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता की तथा रेलवे डीआरएम कोटा से फोन पर वार्ता कर अंडरपास कार्य को वर्तमान समय में स्थगित करने के बात कही थी। ओवरब्रिज की स्वीकृति मिलने पर आस पास के सभी गांवों के पंच पटेलों एवं ग्रामीणों ने सांसद जसकौर का आभार जताया है।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की जौंला एवं आदलवाड़ा में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी ग्राम …

ख्वाबों की कामयाबी और कोशिशों की नाकामी से शिक्षा नगरी कोटा में बुझ रहें है कई घरों के चिराग

सवाई मधोपुर/कोटा: राजस्थान के कोटा शहर को पूरे देश में शिक्षा नगरी के नाम से …

कार के इंजन में आकर बैठा 4 फीट लंबा कोबरा सांप

कोबरा सांप देखकर कार चालक के उड़े होश       कोबरा सांप देखकर कार …

ऑपरेशन जागृति के तहत बालिकाओं को दी कानूनी जानकारी

सवाई माधोपुर:  मानटाउन थाना पुलिस ने आज गुरुवार को ऑपरेशन जागृति अभियान प्रथम चरण के …

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version