20 लाख महिलाएं होंगी लखपति दीदी
जयपुर: 16 वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया बजट, महिला एवं बाल विकास: 20 लाख महिलाएं होंगी लखपति दीदी, राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा। इन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा, पहले 2.5 प्रतिशत लिया जाता था, आंगनवाड़ी केंद्रों पर अंतिम 5 महीने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी, 2 लाख 35 हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी, 25 करोड़ खर्च होंगे, बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं के लिए 50 बेडेड सरस्वती होम बनेंगे, 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर खुलेंगे, आंगनवाड़ी में सप्ताह में 5 दिन दूध दिया जाएगा, 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा, 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा, 5 हजार उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे।