Wednesday , 6 November 2024

छात्रों को राज्य सरकार हर माह देगी इतने हजार रूपए

सवाई माधोपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार छात्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित डीबीटी वाउचर योजना के आवेदन पत्र 30 नवंबर, 2024 तक आमंत्रित किए गए है।

 

 

Rajasthan government will give Rs 2,000 every month to students living on rent.

 

 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) अध्यनरत छात्र (बालक) हेतु राज्य के कुल 5 हजार 500 विद्यार्थियो को आवास, भोजन, बिजली, पानी इत्यादि सुविधाओं के लिए प्रवेश दिनांक से माह मार्च तक 2 हजार रूपए प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह के लिए) पुर्नभरण राशि देय होगी।

 

 

 

उन्होंने बताया कि एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, ईसाई, सिख, बौद्व और पारसी) विद्यार्थी जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर, पेइंग गेस्ट के रूप में अध्ययन करते हैं, उनके लिए आवास, भोजन, बिजली, पानी आदि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि दी जाती है।

 

 

 

लेकिन यह रहेगी शर्त:

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ लेने को लेकर छात्र राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय का निर्धारण विभाग की ओर से संचालित मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अनुरूप एसी, एसटी, एसीबीसी के लिए 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए निर्धारित की गई है। विद्यार्थी जहां पढ़ रहा है और उनके माता- पिता का मकान उसी शहर में है वो इस योजना का पात्र नहीं होगा।

 

 

 

यह होने चाहिए आवश्यक दस्तावेज:

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत् होने का प्रमाण पत्र, स्व-प्रमाणित किराये के मकान का प्रमाण पत्र/किराये के रसीद की प्रति, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका की प्रति, उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी का आधार संख्या, अभ्यर्थी की जाति, परिवार की आय, अभ्यर्थी स्वयं का बैंक खाता संख्या, आदि अभ्यर्थी के जनाधार वैब सर्विस के माध्यम से ऑनलाइन लिया जा रहा है।

 

 

 

इस तरह करें आवेदन:

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के आवेदन को लेकर 30 अक्टूबर से ऑनलाइन पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। जो 30 नवंबर तक चलेगा। योजना के अंतर्गत पात्र छात्र ई-मित्र/एसएसओ आईडी एवं https://SJMS.rajasthan.gov.in के माध्यम से जनाधार कार्ड द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु पात्रता शर्तो संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Chauth ka Barwara police sawai madhopur news 5 nov 2024

बजरी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी परिवहन …

Special train will run between Kota Patna

कोटा-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

कोटा-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन       कोटा: कोटा-पटना के बीच एक ट्रिप …

Firecrackers worth more than Rs 1.50 crore were sold in jaipur

1.50 करोड़ से ज्यादा के पटाखों की हुई बिक्री

जयपुर: जयपुरवासियों ने सहकार उपहार दीपोत्सव मेला-2024 में 6 करोड़ रुपये से अधिक की खरीददारी …

Supreme Court declared UP Madrasa Act constitutional

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को बताया संवैधानिक

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को संवैधानिक करार …

Firecracker bonli sawai madhopur police news 05 nov 24

पटाखे की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ झ*गड़ा

पटाखे की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ झ*गड़ा,     सवाई माधोपुर: पटाखे …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !