सवाई माधोपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार छात्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित डीबीटी वाउचर योजना के आवेदन पत्र 30 नवंबर, 2024 तक आमंत्रित किए गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) अध्यनरत छात्र (बालक) हेतु राज्य के कुल 5 हजार 500 विद्यार्थियो को आवास, भोजन, बिजली, पानी इत्यादि सुविधाओं के लिए प्रवेश दिनांक से माह मार्च तक 2 हजार रूपए प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह के लिए) पुर्नभरण राशि देय होगी।
उन्होंने बताया कि एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, ईसाई, सिख, बौद्व और पारसी) विद्यार्थी जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर, पेइंग गेस्ट के रूप में अध्ययन करते हैं, उनके लिए आवास, भोजन, बिजली, पानी आदि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि दी जाती है।
लेकिन यह रहेगी शर्त:
अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ लेने को लेकर छात्र राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय का निर्धारण विभाग की ओर से संचालित मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अनुरूप एसी, एसटी, एसीबीसी के लिए 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए निर्धारित की गई है। विद्यार्थी जहां पढ़ रहा है और उनके माता- पिता का मकान उसी शहर में है वो इस योजना का पात्र नहीं होगा।
यह होने चाहिए आवश्यक दस्तावेज:
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत् होने का प्रमाण पत्र, स्व-प्रमाणित किराये के मकान का प्रमाण पत्र/किराये के रसीद की प्रति, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका की प्रति, उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी का आधार संख्या, अभ्यर्थी की जाति, परिवार की आय, अभ्यर्थी स्वयं का बैंक खाता संख्या, आदि अभ्यर्थी के जनाधार वैब सर्विस के माध्यम से ऑनलाइन लिया जा रहा है।
इस तरह करें आवेदन:
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के आवेदन को लेकर 30 अक्टूबर से ऑनलाइन पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। जो 30 नवंबर तक चलेगा। योजना के अंतर्गत पात्र छात्र ई-मित्र/एसएसओ आईडी एवं https://SJMS.rajasthan.gov.in के माध्यम से जनाधार कार्ड द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु पात्रता शर्तो संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।