Friday , 5 July 2024
Breaking News

रानी रंगा देवी जौहर स्मृति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ हुए शामिल
श्री राजपूत करणी सेना द्वारा आज रविवार को सवाई माधोपुर में रानी रंगा देवी जौहर स्मृति एंव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के तहत श्री राजपूत करणी सेना द्वारा हम्मीर सर्किल से राजपूत छात्रावास तक भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें ऊंट, घोड़े, पालकी, रथ सहित बड़ी संख्या में चौपहिया एवं दुपहिया वाहनों पर सवार करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यक्रताओं सहित कार्यक्रम में शामिल होने आए राजपूत समाज के लोग शामिल रहे। करणी सेना का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मुख्य कार्यक्रम स्थल राजपूत छात्रावास पहुंचा।
इस दौरान रास्ते में भाजपाइयों सहित अन्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। राजपूत छात्रावास परिसर में आयोजित रानी रंगा देवी जौहर स्मृति एंव प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना की यह पहल इतिहास के संरक्षण में मिल का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश मे राजपूत समाज का इतिहास तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है, इतिहास से जिस तरह छेड़छाड़ की गई है ,महाराणा प्रताप की बजाय अकबर को महान बताया गया है। ऐसे में हमें हमारे इतिहास को संरक्षण करने की आवश्यकता है और इस कार्य को करणी सेना बखूबी कर रही है।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पहले सत्ता तलवार के दम पर मिलती थी, राजा महाराजा सर काटकर सत्ता हासिल करते थे लेकिन अब देश में प्रजातंत्र है और इस प्रजातंत्र में सत्ता सर गिनकर हासिल होती है, राजपूत समाज को एक जुट होकर अपने इतिहास को बचाने और संरक्षित करने के साथ ही अपनी आने वाली पीढ़ी को भी इतिहास से रूबरू कराने की आवश्यकता है।
Rani Ranga Devi Jauhar Memorial and Pratibha Samman ceremony organized in sawai madhopur
कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज की 100 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलाप सिंह मकराना ने कहा कि रणथंभौर की रानी रंगा देवी ने आक्रान्ताओं से बचने के लिए 12 हजार रानियों एवं राजपूत स्त्रीयों के साथ देश का पहला जल जौहर किया था।
श्री राजपूत करणी सेना इस तरह के इतिहास को संरक्षित करने के लिए संकल्पबद्ध है और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी भावी पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराने का कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने सवाई माधोपुर में रानी रंगा देवी की स्मृति में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी केंद्रीय मंत्री से की।
कार्यक्रम में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह खिजूरी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा, हेमन्त सिंह चितारा, विक्की बना सपोटरा, देवेंद्र सिंह, गब्बर बना, पुष्पेन्द्र पाल, दीपू पुसोदा, कर्ण प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में करणी सेना के कार्यक्रता एवं पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी तादात में राजपूत समाज के महिला तथा पुरुष शामिल हुए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version