नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती करने की घोषणा की है जिससे होम लोन के सस्ते होने की संभावना है। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी बैठक में यह निर्णय लिया गया। संजय मल्होत्रा ने कहा कि आर्थिक हालात और भविष्य की स्थिति का अच्छी तरह से मूल्यांकन करने के बाद, मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने फैसला लिया है कि रेपो रेट को 0.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया जाए।
यह तुरंत लागू होगा। अभी रेपो रेट 6.25 फीसदी था जो घटाकर अब 6 फीसदी हो जाएगा। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जोर देते हुए कहा कि आर्थिक हालात तेजी से बदल रहे हैं, इसलिए उन पर लगातार नजर रखना और समय-समय पर आकलन करते रहना बहुत जरूरी है। यह इस साल में दूसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव किए है। इससे पहले आरबीआई ने फरवरी में रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती की थी।