27 फरवरी को होगी रीट परीक्षा
जयपुर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रीट (REET) पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे में अब युवाओं का लंबा इंतजार है खत्म, 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक मांगे ऑनलाइन आवेदन, रीट परीक्षा की तिथि भी की जारी, 27 फरवरी 2025 को आयोजित होगी रीट पात्रता परीक्षा, बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होगा रीट 2024 का लिंक।