Saturday , 6 July 2024
Breaking News

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मनाया स्थापना दिवस

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा अपने 8 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, सवाई माधोपुर से विशाल प्रभात रैली निकाली गई। प्रभात रैली का शुभारम्भ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.सी.बशेर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली टोंक रोड़, सवाई माधोपुर से शुरू होकर बजरिया के मुख्य-मुख्य बाजारों एवं बीआरकेजीबी शाखा मानटाउन से होती हुई क्षेत्रीय कार्यालय परिसर पहुंची।
रैली के समापन पर बशेर ने सम्बोधित करते हुये बताया कि स्थापना दिवस में वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बैंक द्वारा एक नई योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके अन्तर्गत वेतन खाता खोलने पर रू. 5 लाख का मुफ्त दुर्घटना बीमा एवं कर्मचारी की आयु की पात्रता अनुसार 4 लाख का सामाजिक सुरक्षा बीमा तथा 2 लाख का रूपे डेबिट कार्ड दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त होगा। बैंक वर्तमान में राजस्थान के 21 जिलों में 851 शाखाओं के माध्यम से बैंकिंग सेवाऐं दे रहा है। बैंक 29, 500 करोड़ रूपये के सकल व्यवसाय के साथ व्यावसायिक बैंकों के समान ग्राहकों को सभी बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ बीमा उत्पाद भी उपलब्ध करवा रहा है।
प्रभात रैली में क्षेत्रीय प्रबंधक बशेर के साथ मुख्य प्रबंधक डी.सी.राजोरा, क्षेत्रीय कार्यालय स्टाॅफ एवं आस-पास की शाखाओं से पधारे स्टाॅफ सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।

Regional Rural Bank celebrated Foundation Day
इसी प्रकार गंगापुर सिटी में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। रैली में ब्लॉक के 10 शाखाओं के 50 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली स्टेशन रोड़ स्थित शाखा से प्रारम्भ होती हुई खारी बाजार, चौपड बाजार होते हुए चैक वाले बालाजी पर रैली का समापन किया गया। रैली में स्वच्छ भारत, स्वच्छ बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्वच्छ रहो, स्वस्थ्य रहो, जन-जन तक पहुंचा संदेश, जमा करे और ऋण भी पाये जीवन में खुशियां लाये नारो की हाथों में तख्तिया लेकर बैंक कर्मचारी चल रहे थे। रैली का जगह-जगह व्यापारियों ने स्वागत किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबन्धक रामबाबू मंगल ने कहा कि बैंक का नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक होने के कारण नाम ग्रामीण है। लेकिन कार्य सभी व्यवसायिक बैंकों के बराबर है। बैंक द्वारा आरटीजीएस नेफ्ट, नेट बैकिंग, मोबाईल बैंकिग एम्पोस जैसी सारी सुविधाए दी जा रही है। बैंक द्वारा कृषि ऋण के साथ-साथ व्यापार ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण व अन्य ऋण उपभोक्ताओं को दिये जा रहे हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version