Saturday , 6 July 2024
Breaking News

चिकित्सालय प्रतिनिधि को ही मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक औषधि रेमडिसिविर के वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिला स्तर पर गठित कमेटी की अनुशंषा एवं औषधि की उपलब्धता एवं उपयोगिता के आधार पर रेमडिसिविर औषधि का वितरण राजकीय एव निजी चिकित्सालयों को किया जाएगा। इसके लिये स्वयं की इमेल आईडी से राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों के प्रभारियों द्वारा ई-मेल आईडी आरईएमडीएसडब्ल्यूएम एट जीमेल डाॅट काॅम पर प्रातः 11 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किया जाएगा। आवेदन के साथ चिकित्सालय द्वारा रोगी की रोग स्थिति की जानकारी भी प्रेषित करनी होगी। प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जिला अस्पताल सवाई माधोपुर व उपजिला अस्पताल गंगापुर सिटी स्तर पर गठित विशेषज्ञ समिति वरीयता निर्धारित कर ई-मेल आईडी आरईएमडीएसडब्ल्यूएम एट जीमेल डाॅट काॅम पर स्पष्ट अनुशंषा कर मरीजों की आवश्यकता की वरीयता के क्रम में सूची प्रेषित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी औषधि की उपलब्धता के आधार पर विचार-विमर्श कर प्रतिदिन अपरान्ह 4 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से वितरण किया जाएगा।

Remediesvir injection will be given to the hospital representative only

सरकारी सूत्रों के अनुसार रेमडिसिविर औषधि केवल राजकीय या निजी चिकित्सालय के लिखित रूप से अधिकृत व्यक्ति को ही दिया जायेगा। औषधि वितरण के समय प्रत्येक चिकित्सालय द्वारा अधिकृत व्यक्ति को अधिकृत पत्र मय आई कार्ड लाना आवश्यक होगा। रोगी के परिजन अथवा अन्य किसी व्यक्ति को उक्त औषधि का वितरण नहीं किया जाएगा। राजकीय या निजी चिकित्सालयों के लिए गठित समिति के सदस्य चिकित्सा अधिकारियों में से कोई एक चिकित्सा अधिकारी सदस्य की उपस्थिति में इन्जेक्शन संबंधित मरीज को लगाया जाएगा ताकि उसी व्यक्ति को इन्जेक्शन लगाने की पुष्टि हो सके व सम्भावित दुरूपयोग को रोका जा सके।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version