Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

महाशिवरात्री पर शिवाड़ आने वालों को परेशान करेगी गड्ढों भरी सड़कें

घुश्मेश्वर महादेव मंदिर को जोड़ने वाली चारों तरफ की सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते टूटकर अपने बड़े-बड़े जख्म दिखा रही है जिसके कारण भोले बाबा के मेले में आने वाले हजारों पैदल यात्रियों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। घुश्मेश्वर नगरी में महाशिवरात्रि महोत्सव 18 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है जिसके कारण दूरदराज से आने वाले दुकानदारों का आना शुरू हो गया है।

 

समाजसेवी जगदीश प्रसाद सोनी सुशील जैन ने बताया कि भोले के दरबार में अधिकतर श्रद्धालु जयपुर, वाया बरौनी, शिवाड़, दौसा, बाया जामडोली, शिवाड़, कोटा, बूंदी, टोंक-वाया, ईसरदा होकर भोले बाबा के मंदिर पहुंचते हैं और इन्हीं मार्गों की सड़कों की स्थिति ऐसी है कि वाहनों का चलना तो दूर पैदल भी आसानी से नहीं चला जा सकता। इस संबंध में ग्रामीणों एवं घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने राजस्थान सरकार जिला प्रशासन विधायक विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाकर सड़क मरम्मत करवाने की मांग भी कर चुके हैं। किंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते बरौनी से कंवरपुरा तक का सड़क मार्ग जगह-जगह टूट चुका है वहीं जामडोली महापुरा सड़क गड्ढों में तब्दील है।

 

Roads full of potholes will trouble those coming to Shivar on Mahashivratri

 

जिसके चलते मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है मार्ग में आए दिन दुपहिया वाहन चालक एवं श्रद्धालु रोजाना गिरकर घायल हो रहे हैं इसके बावजूद भी विभाग का समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है बहड़ से इसरदा तक रोड बनाने का कार्य 1 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था जो मात्र 12 किलोमीटर का है। परंतु ठेकेदार द्वारा रुक-रुक कर कछुआ चाल के साथ काम करने से यात्रियों के साथ क्षेत्रीय राहगीर वाहन चालको को परेशानी उठानी पड़ रही है।

 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को घुश्मेश्वर महादेव मंदिर शिवाड़ मेले की तैयारियों की जानकारी लेने आए जिला कलेक्टर को मीटिंग के दौरान घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने सड़क मार्ग की दुर्दशा के बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों को लिखने के बावजूद भी कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं करके सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती करने का आरोप लगाय था। जिस पर जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी को इसरदा महापुरा से मनोहरपुरा रोड़ पर तुरंत पेच वर्क करवाने के दिशा निर्देश दिए बताए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version