नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है।उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। हालांकि रोहित वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में कहा कि मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी।
उन्होंने लिखा कि इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।