आरपीएफ ने गत शनिवार की देर शाम को अवध एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे पुत्र की हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ में पुत्र की हत्या के आरोपी निलेश जयंतीलाल जोशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ को गत शनिवार अपराह्न आरपीएफ कोटा कंट्रोल से सूचना मिली थी कि अवध एक्सप्रेस ट्रेन में एक व्यक्ति अहमदाबाद से किसी की हत्या करके भागा है।
जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच अहमदाबाद को है। सूचना मिलने पर आरपीएफ थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाई एवं ट्रेन के 15 मिनट बाद गंगापुर सिटी आने पर ट्रेन के पांच मिनट के ठहराव में सघन चेकिंग कर आरोपी को पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान एएसआई दिलसुख मीना, हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल अरुणसिंह डोहिला, कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह, कांस्टेबल विष्णु कुमार एवं कांस्टेबल गुरुदयाल मौजूद रहे।
आरपीएफ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि गत 18 जुलाई की रात को उसने अपने 21 वर्षीय इकलौते पुत्र की हत्या कर कर दी थी एवं उसके शव के 5-6 टुकड़े कर उन्हें अहमदाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में फैंक दिए थे। आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु जयपुर ले जाया गया। जहां उसे क्राइम ब्रांच अहमदाबाद सिटी को सौंप दिया गया।