सवाई माधोपुर: राजस्थान के अलवर जिले में दो दिवसीय राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली रहे। डॉ. सचिन गुप्ता और डॉ. अविनाश सैनी व सेहत साथी फाउंडेशन ने बताया कि अलवर में पहली बार फिजियोथेरेपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ है, जिसमें राजस्थान और राजस्थान से बाहर के आए सैकड़ों फिजियोथेरेपिस्ट ने भाग लिया है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि टीकाराम ने अपने-अपने जिले में काम कर रहे फीजियोथेरेपिस्ट को सम्मानित किया है। इसी क्रम में सवाई माधोपुर के डॉ. गणपत लाल वर्मा को अपने जिले में उत्कृष्ट कार्य एवं निरंतर कार्य कुशलता करने के लिए मुख्य अतिथि टीकाराम जूली ने बेस्ट क्लिनिशियन अवार्ड से सम्मानित किया है।
इस दौरान डॉ. राम सिहाग, डॉ. ध्रुव तनेजा, डॉ. पीयूष, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. अविनाश सैनी, डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. हेमंत गुर्जर, डॉ. संजय कुमावत आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. गणपत ने आयोजन टीम के प्रमुख डॉ. सचिन अग्रवाल पीएचडी, डॉ. अविनाश सैनी एवं उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया है।